अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया ने कहा- प्रगति के लिए साथ मिलकर करेंगे काम।

अब दुनियाभर से मिल रही शुभकामनाओं में इसी सूत्रवाक्य के साथ आगे बढ़ने की बात कही जा रही है। भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ’फैरेल ने जी-20 समूह की अध्यक्षता संभालने को भारत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर करार दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया भी एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य विषय पर अपने साझा उद्देश्यों और प्रगति को प्राप्त करने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ है। उन्होंने कहा कि वे आशा करते हैं कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया मिलकर काम करेंगे।

दुनिया की सबसे अमीर अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर अमेरिका ने भी भारत को बधाई दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिका अगले वर्ष भारत की जी-20 अध्यक्षता को लेकर उत्साहित है। एक मजबूत वैश्विक अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के लिए अमेरिका और भारत अपने प्रयास जारी रखेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने की राह भी भारत के नेतृत्व में खोजी जा सकेगी। (एएमएपी)



