खरीदने वाला पहला देश है फिलीपींस।
सुपरसोनिक क्रूज ब्रह्मोस मिसाइलों का तीसरे देशों को निर्यात करने के लिए केंद्र सरकार ने अगस्त, 2020 में हरी झंडी दी थी। इसके बाद फिलीपींस के बजट प्रबंधन विभाग (डीबीएम) ने 29 दिसंबर, 2021 को दो विशेष आवंटन रिलीज ऑर्डर (एसएआरओ) जारी किए जिसमें एक 1.3 बिलियन (190 करोड़ रुपये) और दूसरा 1.535 बिलियन (224 करोड़ रुपये) का है। फिलीपींस नेवी को निर्यात किया जाने वाला ब्रह्मोस मिसाइल का समुद्री संस्करण 290 किलोमीटर की ‘सामान्य रेंज’ वाला होगा। फिलीपींस के अलावा वियतनाम, मिस्र और ओमान सहित कई देशों ने ब्रह्मोस मिसाइलों की खरीद में बहुत रुचि दिखाई है।
ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सौदा होने के बाद अब भारत ने फिलीपींस की सेना के आर्टिलरी सिस्टम को अपग्रेड करने के साथ ही एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए पेशकश की है। फिलीपींस अपनी लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए भारत से एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टरों (एएलएच) का एक बैच भी खरीद रहा है। दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ दशकों से चल रहे क्षेत्रीय विवादों के साथ-साथ सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए फिलीपींस अपनी सेना के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों के भीतर खासकर समुद्री क्षेत्र में द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों में तेजी आई है। भारत और फिलीपींस ने हाल ही में अपने द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग में वृद्धि की है। (एएमएपी)