पीएम मोदी ने किया गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह-2024 का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार गोवा के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत ऊर्जा सप्ताह-2024 का उद्घाटन करते हुए कहा, ” इस वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में भारत की जीडीपी दर 7.5 फीसदी से अधिक हो गई है। भारत आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा, “इंडिया एनर्जी वीक के इस दूसरे संस्करण में आप सभी का अभिनंदन करता हूं। हमारे लिए ये बहुत खुशी की बात है कि इंडिया एनर्जी वीक का आयोजन हमेशा एनर्जी से भरे रहने वाले गोवा में हो रहा है।” प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले दक्षिण गोवा के बेतुल में ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया।
अपने आतिथ्य भाव के लिए जाना जाता है गोवा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “गोवा अपने आतिथ्य भाव के लिए जाना जाता है। दुनियाभर से टूरिस्ट गोवा आते हैं और यहां की सुंदरता के वशीभूत हो जाते हैं। इस समय गोवा विकास के नए आयाम छू रहा है। हम लोग यहां पर्यावरण और सतत विकास पर बात करने के लिए इकट्ठे हुए हैं। इस तरह की बात करने के लिए गोवा परफेक्ट जगह है। मैं सभी विदेशी मेहमानों से कहना चाहता हूं कि समिट से आप जिंदगीभर के लिए यादें लेकर जाएंगे।” पीएम मोदी ने गोवा में विकसित भारत, विकसित गोवा कार्यक्रम में 1330 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
Today’s Headline
Prime Minister Narendra Modi inaugurates India Energy Week 2024 in Goa; Says, India is investing in energy like never before to ensure affordable energy.
Youtube- https://t.co/ukrApdt6yB@PMOIndia @MIB_India @MIB_Hindi @ianuragthakur pic.twitter.com/ba6BEWTDri
— DD URDU डीडी उर्दू دوردرشن اردو (@UrduDoordarshan) February 6, 2024
भारत तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता देश
ऊर्जा क्षेत्र देश के विकास में बेहद अहम है। भारत पहले से ही तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता देश है। साथ ही तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता, तीसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता देश है। हम दुनिया में चौथा सबसे बड़ा एलपीजी आयात करते हैं। चौथा सबसे बड़ा रिफाइनरी मार्केट हमारा है और ऑटोमोबाइल सेक्टर भी हमारा ही चौथा सबसे बड़ा है। आज देश में दोपहिया वाहनों और कारों की रिकॉर्ड बिक्री हो रही है। ईवी की मांग भी बढ़ रही है। ऐसा अनुमान है कि भारत में 2045 तक ऊर्जा की मांग दोगुनी हो जाएगी।
भारत में सभी को मुहैया करायी जा रही सस्ती ऊर्जा
प्रधानमंत्री ने कहा ‘बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के बीच भारत में सभी को सस्ती ऊर्जा मुहैया करायी जा रही है। भारत ऐसा देश है, जहां कई वैश्विक घटनाओं के बावजूद बीते दो सालों से पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं। इसके अलावा भारत ने 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी कवरेज को भी हासिल किया है। करोड़ों घरों को बिजली पहुंचाई जा रही है और इन कोशिशों की वजह से भारत ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।
In the vibrant land of #Goa, #ONGC welcomes you to witness the inauguration of #IndiaEnergyWeek2024 by Hon’ble Prime Minister @narendramodi as he shares his visionary perspective on #India’s #energy security on 6 January 2024.
Witness it live: https://t.co/9GR8Y2mLBf…
— Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) (@ONGC_) February 6, 2024
21वीं सदी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत अपने यहां 21वीं सदी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है। हम इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डिंग मिशन पर काम कर रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में हम इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब 10 लाख करोड़ रुपये इंवेस्ट कर रहे हैं। एक सप्ताह पहले आए भारत के बजट में हमने अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक के खर्च का संकल्प लिया है। इसका एक बड़ा हिस्सा ऊर्जा क्षेत्र के खाते में जाना तय है।
वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए विकास का केंद्र बना भारत : हरदीप पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए विकास का केंद्र और वैश्विक ऊर्जा के लिए मांग का केंद्र बन रहा है। सिर्फ दो वर्षों में ऊर्जा भारत, ऊर्जा सप्ताह, वैश्विक ऊर्जा कैलेंडर पर एक प्रमुख तारीख बन गया है। इस वर्ष हमारे पास 900 प्रदर्शक हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक हैं और हम 35,000 से अधिक लोगों, 350 वैश्विक कंपनियों और विभिन्न सरकारों के मंत्रियों की मेजबानी करेंगे। अगले चार दिनों में भारत ऊर्जा सप्ताह में 400 से अधिक वैश्विक वक्ता 46 से अधिक रणनीतिक सत्रों और 46 तकनीकी सत्रों में योगदान देंगे।
भाजपा का सबसे बड़ा अधिवेशन दिल्ली में 17 फरवरी को, रिकॉर्ड जीत के लिए नेता-कार्यकर्ता भरेंगे हुंकार
6-9 फरवरी तक गोवा में इंडिया एनर्जी वीक का आयोजन
भारत ऊर्जा सप्ताह 2024, 6 फरवरी से 9 फरवरी तक गोवा में आयोजित किया जा रहा है। भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 भारत का सबसे बड़ा एनर्जी एग्जीबिशन और सम्मेलन है। जिसमें पूरी एनर्जी वैल्यू चेन साथ आएगी। प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक तेल और गैस कंपनियों के सीईओ और विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे। इंडिया एनर्जी वीक में विभिन्न देशों के 17 ऊर्जा मंत्री और 35 हजार से ज्यादा दर्शक और 900 से ज्यादा प्रदर्शनी लगाई गई हैं। ऊर्जा सप्ताह में कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के पैवेलियन हैं। एक विशेष भारत पैवेलियन भी होगा, जिसमें भारतीय एमएसएमई और ऊर्जा सेक्टर की प्रमुख कंपनियों के इनोवेटिव सॉल्यूशन को प्रदर्शित किया गया है। (एएमएपी)