अमेरिका इस मसले पर कनाडा जैसे सहयोगियों के साथ भी नजदीक से काम करेगा, क्योंकि जांच और राजनयिक प्रक्रिया को कनाडा आगे बढ़ा रहा है। इस मामले में कनाडा से दूरी बनाने के सवाल पर सुलिवन ने कहा कि वे इस बात को मजबूती से खारिज करते हैं कि अमेरिका और कनाडा के बीच कोई मतभेद है। जो आरोप कनाडा ने लगाए हैं, उसे लेकर अमेरिका को चिंता है और अमेरिका चाहता है कि इस जांच को आगे बढ़ाया जाए और अपराधियों को जिम्मेदार ठहराया जाए।
भारत, रूस और चीन को लेकर अमेरिकी रुख से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर देश की अलग स्थितियां हैं। उनसे पूछा गया था कि भारत और चीन के प्रति अमेरिका का रुख अलग होता है। इस पर उन्होंने कहा कि भारत रूस नहीं है और चीन की अपनी चुनौतियां हैं, जिनसे अमेरिका अलग संदर्भों में निपटता है। जहां तक रूस की बात है तो अमेरिका ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरों से बचाने के लिए कई तरह की कार्रवाई की है। निश्चित रूप से अमेरिका अलग-अलग देशों से अलग-अलग तरीके से निपटता है, जिसके चलते मतभेद होते हैं।(एएमएपी)