केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया अंतरिम केंद्रीय बजट
वहीं, नई टैक्स रिजीम चुनने पर पहले की तरह 3 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स नहीं देना होगा। इसमें भी इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A के तहत नौकरी करने वाले 7.5 लाख रुपये तक की इनकम पर और अन्य लोग सात लाख तक की इनकम पर टैक्स छूट पा सकते हैं। संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि जुलाई में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी। इससे पहले वित्त मंत्री ने संसद में अपने बजट भाषण की शुरुआत में कहा कि हमारी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास की धारणा को मजबूत किया है।
#WATCH | On Interim budget, Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw says, “Indian Railway is a medium of transport for the poor & middle class & an important structure of our economy. Ten years ago this sector was completely ignored & the investment for capacity building was not… pic.twitter.com/thoX84ZkV9
— ANI (@ANI) February 1, 2024
राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजकोषीय घाटा, सकल घरेलू उत्पाद के 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। पिछले वित्त वर्ष में 5.8 प्रतिशत था। राजकोषीय घाटा एक वित्त वर्ष में सरकार के कुल राजस्व (आय) और कुल व्यय के बीच का अंतर होता है। घाटा होने का कारण है कि सरकार अपनी कमाई से अधिक खर्च करती है।
वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि 2021-22 में अपने बजट भाषण में 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को 4.5 प्रतिशत से कम लाने की घोषणा के अनुरूप ही राजकोषीय समेकन की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। उसी राह पर चलते हुए 2024-25 का राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार की कुल उधारी में कमी आई है। कुल व्यय (संशोधित) 44.90 लाख करोड़ रहा। उधार को छोड़ कर कुल आय 27.56 लाख करोड़ रही। इसमें वित्त वर्ष 23-24 के लिए कर से आय 23.24 लाख करोड़ है। वित्त वर्ष 24-25 के लिए सकल बाजार उधार 14.13 लाख करोड़ अनुमानित है।
Big news on the infrastructure front!
The latest budget allocates a 17% increase to ₹ 11.11L cr, promising transformative changes. With expansions in aviation, railways, and dedicated corridors for industry, get ready for a new era of connectivity and growth#Budget… pic.twitter.com/Y739wI6rUm
— MyGovIndia (@mygovindia) February 1, 2024
वंदे भारत ट्रेन की तरह अपग्रेड होंगी रेलवे की 40 हजार सामान्य बोगियां
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय अंतरिम बजट पेश करते हुए रेलवे के लिए भी बड़ा ऐलान किया। वित्तमंत्री ने अपने केंद्रीय बजट 2024 भाषण में घोषणा की कि भारतीय रेलवे तीन प्रमुख रेलवे आर्थिक गलियारे विकसित करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों के अनुरूप अपग्रेड करेगी। इस दौरान उन्होंने तीन प्रमुख आर्थिक रेल गलियारा कार्यक्रम लागू किए जाएंगे। इनमें पहला- ऊर्जा, खनिज, और सीमेंट कॉरिडोर, दूसरा- पोर्ट कनेक्टिविटी (पत्तन संपर्कता) कॉरिडोर और तीसरा हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि मॉडल कनेक्टिविटी सक्षम करने के लिए प्रोजेक्ट की पहचान पीएम गतिशक्ति के तहत की जाएगी। वे लॉजिस्टिक क्षमता में सुधार करेंगे और लागत कम करेंगे। सीतारमण ने कहा कि इन तीन आर्थिक रेल गलियारा कार्यक्रमों से जीडीपी बढ़ेगी और लागत कम होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, “यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम बढ़ाने के लिए 40,000 सामान्य रेल बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा।”
अंतरिम बजट 2024 : खेती किसानी के लिए कम बजट, लेकिन रक्षा क्षेत्र पर पूरा फोकस
पर्यटन को बढ़ावा
मालदीव के साथ जारी तनावपूर्ण रिश्तों के बीच सरकार ने बजट में लक्षद्वीप को भी बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। वित्त मंत्री ने जानकारी दी है कि लक्षद्वीप समेत कई द्वीपों पर पर्यटन के लिए नई परियोजनाओं का ऐलान किया जाएगा। खास बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव सरकार के मंत्रियों की तरफ से आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद सोशल मीडिया पर मालदीव पर्यटन के बहिष्कार का दौर चला था। इसके बाद भारतीय नागरिक बड़ी संख्या में लक्षद्वीप पहुंचने लगे थे।(एएमएपी)