पिछले सत्र में पहली बार 83 रुपये के लेवल को पार करने के बाद लगातार मजबूत हो रहे डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होकर 83.08 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। बाजार के जानकारों के मुताबिक आसन्न मंदी को देखते हुए निवेश जोखिम लेने से बच रहे हैं, जिससे बिकवाली बढ़ी है और रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। ब्लूमबर्ग के अनुसार डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 82.9825 पर खुलने और 83.1212 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बाद फिलहाल 83.0925 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। घरेलू मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 83.06 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एक ही दिन में रुपये में 0.76 प्रतिशत की गिरावट

पिछले कारोबारी सेशन में एक उठा-पटक भरे सत्र के बाद घरेलू मुद्रा 83.02 प्रति डॉलर के अपने सबसे कमजोर स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार को रुपये में एक ही कारोबारी दिन में 0.76 प्रतिशत की गिरावट दिखी थी। अक्तूबर महीने में रुपया अब तक दो प्रतिशत से अधिक गिर चुका है। इस कैलेंडर वर्ष में ही इसमें 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।

इसको लेकर संसद में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जानकारी शेयर की थी। इसमें बताया गया है कि 2014 में जब केंद्र में नई सरकार का गठन हुआ था, तब एक डॉलर की कीमत 63.33 रुपये थी। 31 दिसंबर 2018 तक ये गिरकर 69.79 रुपये प्रति डॉलर हो गई। इसके बाद 2019 में ये आंकड़ा 70 रुपया तक पहुंच गया। मतलब तक एक डॉलर की कीमत 70 रुपया थी।

कोरोनाकाल में भी ये 70 पर ही बनी रही। हालांकि, इसके बाद इसमें तेजी से गिरावट दर्ज हुई। 30 जून 2022 तक एक डॉलर की कीमत 78.94 रुपया हो गई। संसद में पेश की गई रिपोर्ट 11 जुलाई 2022 तक के डेटा पर आधारित थी। मतलब 11 जुलाई 2022 तक एक डॉलर की कीमत 79.41 रुपया हो गई थी। अब आज की डेट यानी 20 अक्तूबर 2022 तक एक डॉलर की कीमत 83 रुपया 14 पैसे हो गई है।

बाकी पड़ोसी देशों की क्या है हालत?

भारत में एक डॉलर की कीमत अभी 82.32 रुपया है। लेकिन पड़ोसी देशों की हालत और भी अधिक खराब है। पाकिस्तान में एक डॉलर की कीमत 218.14 पाकिस्तानी रुपया है। इसी तरह श्रीलंका में एक डॉलर 365.11 श्रीलंकाई रुपए के बराबर है। चीन इस मामले में मजबूत स्थिति में है। 7.18 चीनी युआन रॅन्मिन्बी के बराबर एक यूएस डॉलर है। 131.74 नेपाली और 104.86 बांग्लादेशी रुपए के बराबर एक यूएस डॉलर है। सबसे खराब स्थिति म्यांमार के करंसी की है। म्यांमार में एक यूएस डॉलर की कीमत 2,095.81 बर्मी क्यात्सो है।(एएमएपी)