राजीव रंजन ।
जैसी उम्मीद थी, 9 अप्रैल को आईपीएल के पहले मैच ने ही बता दिया कि हर बार की तरह टूर्नामेंट इस बार भी रोमांचक होने वाला है। पहले ही मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पिछली बार की विजेता मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हरा दिया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने नौ विकेट खोकर 159 रन बनाए। फिर जीत के लिए मिले 160 रनों के लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मैच के चालीसवें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। आरसीबी के हर्षल पटेल ‘मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ बने।
कोहली का नया रिकॉर्ड
इस मैच में अपनी 33 रनों की पारी के दौरान टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 मैचों में बतौर कप्तान 6,000 रन पूरे किए। बतौर कप्तान टी-20 में 6,000 रन बनाने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। उन्होंने कुल 305 टी-20 मैचों की 290 पारियों में 41.90 की औसत और 134.15 की स्ट्राइक रेट से 9,764 रन बनाए हैं। इसमें पांच शतक और 71 अर्द्धशतक शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में भी कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में कप्तान के रूप में 45 मैचों में 1,502 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्वरिकॉर्ड भी कोहली के नाम ही है। उन्होंने 90 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 52.65 की औसत और 139.04 की स्ट्राइक रेट से 3,159 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कोहली ने 28 अर्द्धशतक बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 94 है।
हर्षल और डिबिलियर्स जीत के हीरो
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को रोमांचक जीत दिलाने में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिबिलियर्स और हर्षल पटेल की भूमिका सबसे अहम रह। रोचक तथ्य है कि दोनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नहीं है। डिबिलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेले हुए उन्हें एक अर्सा हो चुका है। वहीं हर्षल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अभी तक मौका ही नहीं मिला है।
खैर, मैच में एक समय 15.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर मुंबई इंडियंस अच्छी स्थिति मे नजर आ रही थी। विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पंड्या और ईशान किशन क्रीज पर थे। लग रहा था कि मुंबई का स्कोर 20 ओवर में आराम से 180 तक पहुंच जाएगा, जो इस पिच पर अच्छा स्कोर होता। लेकिन 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल ने हार्दिक को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद के दो ओवरों में हर्षल ने ईशान, केरन पोलार्ड, कृणाल पंड्या और मार्को जेंसन को एक के बाद एक आउट कर मुंबई को 159 रनों पर रोक दिया। हर्षल ने 20वें ओवर में केवल एक रन देकर तीन विकेट लिए।
बाद में बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी लक्ष्य की ओर आराम से बढ़ रही थी। कप्तान विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल अच्छा खेल रहे थे। लेकिन 13वें ओवर में विराट (29 गेंदों में 33 रन) आउट हो गए, जब टीम का स्कोर 98 था। 103 के स्कोर पर मैक्सवेल (28 गेंदों में 39 रन) भी आउट हो गए, जो काफी विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद शाहबाज अहमद और डेनियल क्रिस्टियन भी जल्दी आउट हो गए। टीम का स्कोर हो गया 16.3 ओवर में 6 विकेट पर 122 रन रन। ऐसा लग रहा था कि मुंबई बाजी अपने हाथ कर लेगी, पर डिबिलियर्स एक छोर पर खड़े थे और वही टीम के लिए उम्मीद की आखिरी किरण थे। उन्होंने निराश नहीं किया और 27 गेंदों पर 48 रन ठोक कर टीम को जीत के मुहाने पर ला दिया। जब वे रन आउट हुए, तो आरसीबी को दो गेंदों में दो रन चाहिए थे। हर्षल ने विजयी रन बनाया। 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट लेने वाले हर्षल ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे।
नहीं लगा एक भी अर्द्धशतक
इस मैच में कोई भी बल्लेबाज 50 रनों के आंकड़े को नहीं छू सका। मुंबई के क्रिस लिन मैच के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। उन्होंने 35 गेंदों में 49 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लेकर उन्हें पेवेलियन भेज दिया। वे महज एक रन से अर्द्धशतक से चूक गए। बेंगलोर के डिबिलियर्स भी अर्द्धशतक के बेहद करीब पहुंचे, लेकिन दो रन पहले रन आउट हो गए।
आकर्षण का केंद्र रहे दो लम्बू
इस मैच से दोनों टीमों के दो क्रिकेटर अपने ऊंचे कद की वजह से मैदान पर अलग ही दिखाई दे रहे थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के काइल जेमिसन और मुंबई इंडियंस के मार्को जेंसन अपनी-अपनी टीमों के सबसे लम्बे खिलाड़ी थे। खास बात यह कि दोनों की लंबाई 6 फीट 8 इंच है और दोनों अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे थे। एक और खास बात यह कि न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन और दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेंसन, दोनों ही ऑलराउंडर हैं। जेमिसन ने इस मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया और चार रन बनाए। वहीं जेंसन ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए, लेकिन कोई रन नहीं बना सके, शून्य पर आउट हो गए। मैच का आखिरी ओवर जेंसन ने ही फेंका।