गाजा पर छिड़े युद्ध के 37वें दिन रविवार सुबह इजराइल के लड़ाकू विमानों ने लेबनान में आतंकी समूह हिज्बुल्लाह और सीरिया के आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इजराइल ने यह कार्रवाई पिछले दिनों हुए हमलों के जवाब में की। उसके लड़ाकू विमानों ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के तमाम आतंकवादी बुनियादी ढांचों और उसकी चौकियों को तबाह कर दिया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद हिज्बुल्लाह के आतंकवादियों ने लेबनान से उत्तरी इजराइल की ओर कई रॉकेट दागे। इसके जवाब में इजराइल के लड़ाकू विमानों ने आतंकवादी सेल और लॉन्च पैड पर हमला किया। इसके अलावा गोलान हाइट्स क्षेत्र की ओर किए गए हमले के जवाब में इजराइली लड़ाकू विमानों ने सीरिया में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर तगड़ा हमला किया है। गोलान हाइट्स की चोटी से दक्षिणी सीरिया और सीरिया की राजधानी दमिश्क साफ नजर आते हैं। ये दोनों इलाके यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर हैं। 1948 से 1967 तक गोलान हाइट्स पर इजराइल का कब्जा था।
Hamas Exploitation of Hospitals in Gaza
Source: @IDF pic.twitter.com/0MF9NR6hSi
— Israel ישראל 🇮🇱 (@Israel) November 11, 2023
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार इजराइली युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान में दो मिसाइलें दागकर मारवाहिन शहर पर हमला किया है। इसके बाद लक्षित क्षेत्र से काले धुआं का घना गुबार उठा। इजराइली सेना के टोही विमान अभी भी लेबनान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे है। इजराइली तोपखाने ने दक्षिण पश्चिम लेबनान के सीमावर्ती कस्बों मारवाहिन और ब्लिडा के बाहरी इलाकों में 45 गोले दागे हैं। उल्लेखनीय है कि लेबनान और सीरिया के आतंकी समूह हमास के समर्थन में खुलेआम आ गए हैं।
सीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस को दाएश, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक ऐंड द लेवेंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक ऐंड सीरिया के नाम से जाना जाता है। इसे दुनिया का सबसे खूंखार और अमीर आतंकी संगठन माना जाता है। इसका बजट दो अरब डॉलर का बताया जाता है।
Earlier today, the IDF received reports of a hit on the Shifa Hospital in Gaza City. The Hamas-run media office in the Gaza Strip immediately claimed that this was a strike carried out by the IDF.
An examination of IDF operational systems indicates that a misfired projectile… pic.twitter.com/RzkR2vkKEI
— Israel ישראל 🇮🇱 (@Israel) November 10, 2023
इस बीच इजराइल ने साफ किया है कि गाजावासियों को शिफा अस्पताल से दक्षिण की ओर सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए गाजा के अस्पताल के कर्मचारियों के साथ उसकी सेना काम कर रही है। मगर इसमें हमास बाधा बन रहा है। वह नागरिकों को जाने से रोक रहा है। उनकी हत्या कर रहा है। (एएमएपी)