🇮🇱 Over 25 Palestinians have been MURDERED after Israel targeted the Nsairat refugee camp in Gaza
🇵🇸 Yet again, not a SINGLE HAMAS MEMBER… pic.twitter.com/54vSNHg01n
— The Saviour (@stairwayto3dom) November 20, 2023
इस अस्पताल को घेरने के बाद चौतरफा आलोचना का शिकार हुई इजराइल की सेना के इस दुस्साहस भरे अभियान पर इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने अपनी वेबसाइट पर विज्ञप्ति, वीडियो और कुछ फोटो जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर इंटेलिजेंस ऐंड स्पेशल ऑपरेशंस (सैन्य खुफिया) और शिन बेट (आंतरिक सुरक्षा) की सूचना पर सैनिकों ने शिफा अस्पताल परिसर के नीचे 10 मीटर गहरी 55 मीटर लंबी हमास की आतंकी सुरंग का पता लगा लिया है। यह सीढ़ी नुमा सुरंग है। इसका दरवाजा बुलेट प्रूफ है। इसमें फायरिंग होल के अलावा विभिन्न रक्षा सामग्री मिली है।
आईडीएफ की विज्ञप्ति के अनुसार हमास के आतंकी यहीं से इजराइली बलों पर हमला करते हैं। वह इनका प्रयोग कमांड सेंटरों के रूप में कर रहे हैं। यह सुरंग अस्पताल परिसर में एक शेड के नीचे मिली है। यहां एक वाहन इस तरह खड़ा किया गया था कि यह किसी को भी दिखाई न दे। इस सुरंग में हथियारों का जखीरा मिला है। इस अस्पताल के परिसर में हमास की और भी सुरंगें होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता विश्वकप, फाइनल में भारत को दी शिकस्त
गौरतलब है कि हमास और इस्राइल का युद्ध जारी है। इस्राइल लगातार गाजा स्थित हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है। सात अक्टूबर को हमास द्वारा इस्राइल पर दागे गए पांच हजार रॉकेट के बाद से ही यह भीषण युद्ध शुरू हुआ। इस्राइल ने गाजा स्थित सबसे बड़े अस्पताल में हमास के कृत्यों की निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि हमास ने एक बंदी सैनिक की हत्या कर दी। साथ ही इस्राइली सेना ने अल शिफा अस्पताल में बीते दिनों हथियारों का जरीखा पकड़े का दावा किया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया में सेना ने एक वीडियो जारी किया था। (एएमएपी)