इजराइल-हमास जंग में अब एक नए किरदार की एंट्री हो गई है. इजराइल की खुफिया एजेंसी को एक ऐसा वीडियो हाथ लगा है, जिसमें हमास के कुछ नकाबपोश लड़ाके हथियार देने के लिए यूक्रेन का आभार जता रहे हैं। एक मिनट के इस वीडियो संदेश में हमास के लड़ाके अपने समर्थकों से कह रहा हैं कि आज यूक्रेन से हथियारों की खेप पहुंच गई है, जिसके लिए हम यूक्रेन की सेना और राष्ट्रपति जेलेंस्की का शुक्रिया अदा करते हैं।
(Trigger warning ⚠️)
Listen to the eyewitness accounts of the
8 burned babies and one beheaded baby which were butchered by Hamas terrorists on October 7th.Pure evil.
📸@MailOnline pic.twitter.com/L4xwhSJwoh
— Israel ישראל 🇮🇱 (@Israel) October 26, 2023
वीडियो में यह दावा किया गया है कि यूक्रेन भी हमारी तरह अपनी आजादी के लिए लड़ रहा है और इन हथियारों की मदद से हम यहूदियों के खिलाफ अपनी जंग जरूर जीतेंगे. इजराइल में मौजूद टीवी9 की टीम ने स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि करने की कोशिश की, लेकिन हमें अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली है।
अमेरिकी सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन
रूस पहले ही नाटो देशों पर लगा चुका है आरोप
जेलेंस्की के प्रति इज़रायल का रवैया भी असामान्य
(Trigger warning ⚠️)
Listen to the eyewitness accounts of the
8 burned babies and one beheaded baby which were butchered by Hamas terrorists on October 7th.Pure evil.
📸@MailOnline pic.twitter.com/L4xwhSJwoh
— Israel ישראל 🇮🇱 (@Israel) October 26, 2023
इजरायल और रूस के बीच अलग तरह के रिश्ते
वीडियों जारी होने के बाद दावा सच
इजराइल की खुफिया एजेंसी को एक ऐसा वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हमास के कुछ नकाबपोश लड़ाके हथियार देने के लिए यूक्रेन को शुक्रिया बोल रहे हैं। एक मिनट के इस वीडियो संदेश में हमास के लड़ाके अपने समर्थकों से कह रहा हैं कि आज यूक्रेन से हथियारों की खेप पहुंच गई है, जिसके लिए हम यूक्रेन की सेना और राष्ट्रपति जेलेंस्की का शुक्रिया अदा करते हैं। वीडियो में यह दावा किया गया है कि यूक्रेन भी हमारी तरह अपनी आजादी के लिए लड़ रहा है और इन हथियारों की मदद से हम यहूदियों के खिलाफ अपनी जंग जरूर जीतेंगे।
उधर हमास-इजरायल युद्ध में युद्धविराम को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार (24 अक्टूबर) को एक उच्च स्तरीय बैठक करने की बात सामने आ रही है और जंग रोकने का निवेदन किया गया है। हालांकि इजरायल ने साफ मना करते हुए अस्वीकार कर दिया। संयुक्त राष्ट्र में इजऱाइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव संयुक्त राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं क्योंकि वह ‘बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सामूहिक हत्या के अभियान’ के लिए कोई समझ नहीं दिखाते हैं। (एएमएपी)