Israel Hamas war: 400 ठिकानों पर हवाई हमला, जमीनी कार्रवाई के लिए तैयार इजराइली सेना
पेंटागन ने शहरी युद्ध में पारंगत एक मरीन कोर के जनरल समेत सैन्य सलाहकारों को इजराइल की युद्ध योजना में उसकी सहायता करने के लिए भेजा है. इसके अलावा पश्चिम एशिया में कई अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणालियों को भी तेजी से भेजा जा रहा है।
हर बीते दिन के साथ इजराइल और हमास की लड़ाई तेज होती जा रही है. सोमवार से लेकर मंगलवार तक इजराइल ने हमास आतंकियों के 400 ठिकानों पर हवाई हमला करने का दावा किया है. इजराइल की सेना ने यह भी कहा है कि हमास की ओर से लगातार रॉकेट से हमला किया जा रहा है. वहीं, सेना का यह भी कहना है कि आम लोगोंकी सुरक्षा के लिए इजराइली सेना अपनी कार्रवाई जारी रखेगी. इजराइली युद्धक विमानों ने सोमवार तड़के पूरे गाजा के अलग-अलग इलाकों में हमले किए. माना रहा है कि इजराइल सात अक्टूबर को हमास के अप्रत्याशित हमले की प्रतिक्रिया के रूप में गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू करने की तैयारी में है. सीमा पर टैंक और हजारों सैनिक लामबंद हो चुके हैं. इजराइल का कहना है कि उसने अगले चरण में सैन्य जोखिम को कम करने के लिए हवाई हमले बढ़ा दिए हैं।
पेंटागन ने सलाहकारों का एक दल पश्चिम एशिया भेजा
पेंटागन ने शहरी युद्ध में पारंगत एक मरीन कोर के जनरल समेत सैन्य सलाहकारों को इजराइल की युद्ध योजना में उसकी सहायता करने के लिए भेजा है. इसके अलावा पश्चिम एशिया में कई अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणालियों को भी तेजी से भेजा जा रहा है. अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि इस सहायता अभियान का नेतृत्व मरीन कोर के लेफ्टिनेंट जनरल जेम्स ग्लिन कर रहे हैं. इससे पहले ग्लिन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ विशेष अभियान बलों का नेतृत्व करने में मदद कर चुके हैं. उन्होंने इराक के फालुजा में भी अपनी सेवाएं दी थीं. अधिकारी ने कहा कि ग्लिन शहरी युद्ध में असैन्य नागरिकों को हो सकने वाले नुकसान से बचने के तरीके भी सुझाएंगे।
Yesterday Ohad turned 9.
Ohad, his mother, and grandmother are being held hostage by Hamas in the Gaza Strip.
His friends wanted to wish him a Happy Birthday and hope to throw him a big party when he returns.
इजराइल और हमाल की लडाके के कई मोर्चों पर छिड़ने की आशंका जताई जा रही है. बता दें, हाल के दिनों में इजराइली लड़ाकू विमानों ने सीरिया, लेबनान और इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कई ठिकानों को निशाना बनाया है. उसका चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह के साथ भी अक्सर आमना-सामना होता रहा है. हिज्बुल्ला के पास हजारों रॉकेट हैं. इधर, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना के जवानों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अगर हिज्बुल्ला युद्ध शुरू करता है तो वह अपने जीवन की बड़ी गलती करेगा. हम अपनी ताकत से उसे इस कदर कुचल देंगे, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता. इसके परिणाम हिज्बुल्ला और लेबनान के लिये विनाशकारी होंगे।
हिजबुल्लाह भी है तैयार
बता दें, हिज्बुल्ला की राजनीतिक शाखा लेबनानी सरकार का हिस्सा है, लेकिन इसके लड़ाके राज्य के नियंत्रण से बाहर रहकर अपनी गतिविधियां संचालित करते हैं. इजराइल ने हिज्बुल्ला के साथ 2006 के युद्ध के दौरान बेरूत हवाई अड्डा और असैन्य अवसंरचना पर भारी बमबारी की थी. इजराइल इस बीच सीमा के अपने हिस्से से कुछ लोगों को हटा रहा है. मौजूदा युद्ध के दौरान इजराइल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं. इनमें से ज्यादातर आम नागरिक थे, जो हमास के शुरुआती हमले के दौरान मारे गए. वहीं, बच्चों, महिलाओं समेत कम से कम 212 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया. मानवीय सहायता की पहली खेप पहुंचने से कुछ घंटे पहले हमास ने शुक्रवार को दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया।
The last known images of Yosef Haim (23) show him hiding under a car during the Hamas Massacre at the Nova Festival.
We now know he is being held hostage by Hamas terrorists in Gaza. Please share this and let his name reverberate around the world. #BringThemHome. pic.twitter.com/568qGbTh8m
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में 4,600 से अधिक लोग मारे गए हैं. इसमें एक अस्पताल में विस्फोट से मारे गए लोगों की संख्या भी शामिल है. फलस्तीनियों के लिए राहत सामग्री को लेकर 20 ट्रकों का एक काफिला शनिवार को गाजा में दाखिल हुआ. इसके बाद, इजराइल ने रविवार को गाजा में 15 ट्रकों में राहत सामग्री लेकर आए दूसरे काफिले को भी अनुमति दी. ट्रकों का काफिला मिस्र से राफा क्रॉसिंग के जरिए दाखिल हुआ. फलस्तीनी नागरिक मामलों के लिये जिम्मेदार इजराइली रक्षा निकाय सीओजीएटी ने कहा कि सहायता में पानी, भोजन और चिकित्सा आपूर्ति शामिल है और गाजा पहुंचने से पहले इजराइल द्वारा इसका निरीक्षण किया गया था। (एएमएपी)