गाजा पट्टी पर युद्ध के 26वें दिन बुधवार को इजराइली सुरक्षा बलों और फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के बीच घमासान मचा हुआ है। इजराइल की थलसेना और वायुसेना ने सात अक्टूबर के गुनहगारों में से एक और हमास के खूंखार कमांडर (सेंट्रल जबालिया बटालियन) इब्राहिम बियारी को सुरंग में ढेर कर दिया। इससे पहले इस बर्बर गुनाह में शामिल हमास कमांडर निजाम अबू अजीना को मार गिराया जा चुका है। इजराइल ने रातभर मिसाइल और रॉकेट दागकर हमास के दर्जनों मजबूत ठिकानों (सुरंगों) को ध्वस्त कर दिया। इस बीच गाजा में संचार व्यवस्था फिर ठप पड़ गई है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
We will fight to eliminate Hamas.
We will fight for the thousands of lives lost.
We will fight to defend our country. 🇮🇱 pic.twitter.com/D7B7KcyRIM— Israel Defense Forces (@IDF) November 1, 2023
एक रिपोर्ट् में दावा किया गया है कि इजराइल के सैनिकों ने गाजा में हमास की प्रमुख चौकी पर कब्जा कर उसके कुछ कमांडरों समेत 50 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने बुधवार सुबह इसकी पुष्टि की है। आईडीएफ ने कहा कि इस जमीनी लड़ाई में उसके नौ सैनिकों का बलिदान हो गया। वेस्ट बैंक के जेनिन में बुधवार सुबह इजराइली फौज और हमास आतंकियों के बीच झड़प हुई। इजराइल ने हमास के कई खूंखार आतंकियों के घरों को बमों से उड़ा दिया।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यमन के हूथी विद्रोहियों को जवाब देते हुए इजराइली सेना ने उसकी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल को मार गिराया। इजराइल की फौज ने हमास की कमान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इजराइल सात अक्टूबर की बर्बरता में शामिल हमास के दहशतगर्दों को चुन-चुन कर मार रहा है। जिस स्थान पर कमांडर इब्राहिम बियारी को ढेर किया गया, वहां बड़ा गड्ढा हो गया और बड़े पैमाने पर क्षति हुई।
पीएम मोदी और शेख हसीना ने किया तीन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन
इस बीच फिलिस्तीन की प्रमुख दूरसंचार कंपनी पलटेल ने कहा है कि पहले जो इंटरनेशनल एक्सेस मिला था उसे दोबारा रोक दिया गया है। इस वजह से समूचे गाजा में इंटरनेट सेवा ठप हो गई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मिस्र की सीमा पर स्थित राफा बॉर्डर को गंभीर रूप से घायल फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए खोला जा सकता है। यह जानकारी ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने गाजा में फंसे ब्रिटिश नागरिकों को दी है।
Over the past day, IDF troops operated in a Hamas terrorist stronghold in Jabaliya, northern Gaza.
The stronghold was used for training and execution of terrorism activities.
During the ground activity, the troops eliminated approx. 50 terrorists, as well as destroyed… pic.twitter.com/XMT7ZTZYKv
— Israel Defense Forces (@IDF) October 31, 2023
यमन की राजधानी साना से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान समर्थक हूथी विद्रोहियों ने इजराइल को चेतावनी दी है कि अगर उसने हमास के खिलाफ जंग नहीं रोकी तो घातक परिणाम होंगे। उस पर ड्रोन और मिसाइल से हमले जारी रखेंगे। विद्रोहियों ने अल-मसीराह टीवी पर इस आशय का बयान जारी किया है। बयान में दावा किया गया है कि उसने मंगलवार को इजराइल पर सैकड़ों मिसाइल दागी हैं। इस पर इजराइल ने कहा है कि उसने हूथी की मिसाइलों को मार गिराया। अमेरिका ने हूथी विद्रोहियों की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने वाशिंगटन में कहा कि अगर कोई भी इस संघर्ष में शामिल होने की सोच रहा है तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने इसकी पुष्टि की है कि इजराइल ने हूथी विद्रोहियों की तरफ से दागी गई मिसाइलों को मार गिराया है। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कोनरिक्स ने कहा है कि गाजा के जबालिया हमले में हमास कमांडर इब्राहिम बियारी का मारा जाना हमारे लिए बड़ी कामयाबी है। यह भूमिगत सुरंग में छुपा हुआ था। (एएमएपी)