इजराइली सेना का अभियान तेज, जेनिन में पूरी रात किया हमला, मारे गये छह फिलिस्तीनी
इजराइल की सेना का फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के खिलाफ अभियान जारी है। इजराइल की सेना ने शनिवार पूरी रात वेस्ट बैंक के जेनिन शरणार्थी शिविर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस कार्रवाई में छह फिलिस्तीनी मारे गए। इस दौरान इजराइल की सेना का एक वाहन सड़क किनारे लगाए गए विस्फोटक की चपेट में आ गया। इससे चार जवान घायल हो गए।समाचार पत्र द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान घायल चार जवानों में से दो की हालत नाजुक है। एक संयुक्त बयान में इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) और पुलिस ने कहा है कि सेना के वाहन आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए जेनिन में दाखिल हो रहे थे, तभी सड़क के किनारे लगाए गए एक विस्फोटक उपकरण ने सीमा पुलिस के वाहन को टक्कर मार दी। इसी दौरान चार जवान जख्मी हो गए। आईडीएफ का कहना है कि उसके हेलीकॉप्टर ने सैनिकों को निशाना बनाने वाले फिलिस्तीनी बंदूकधारियों के एक समूह के खिलाफ हवाई हमला किया। फिलिस्तीनी प्राधिकरण के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार तड़के कहा कि इस हमले में छह नागरिक मारे गए।
इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने बताया कि “हमने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के सैन्य ढांचे को खत्म करने का काम पूरा कर लिया है। फिलिस्तीनी सदस्य अब केवल छिटपुट रूप से और कमांडरों के बिना क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अब हमारा ध्यान गाजा पट्टी के केंद्र और गाजा पट्टी के दक्षिण में हमास को खत्म करने पर है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस काम में समय लगेगा। आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए इतिहास में सबसे घातक हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के हमास शासकों को कुचलने की कसम खाई थी।
आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर एएफपी टैली के अनुसार लगभग 1,140 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से अधिकांश नागरिक थे। इजरायल के अनुसार, हमास के सदस्यों ने लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया था। उनमें से 132 अभी भी कैद में हैं। हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हमले में अब तक कम से कम 22,722 लोग मारे गए हैं। इनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।(एएमएपी)