‘हनुमान चालीसा’ ने बनाया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर पार किए 5 बिलियन व्यूज।
ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट में हुआ शामिल।
टी सीरीज और भूषण कुमार ने भारत के डिजिटल और भक्ति संगीत जगत में एक ऐतिहासिक मुकाम स्थापित किया है, क्योंकि गुलशन कुमार की प्रतिष्ठित हनुमान चालीसा ने 5 बिलियन व्यूज़ का आंकड़ा छू लिया है। बॉलीवुड हंगामा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार इस उपलब्धि के साथ यह भारत का पहला और एकमात्र वीडियो बन गया है जिसने यह रिकॉर्ड हासिल किया है, और साथ ही यूट्यूब के ग्लोबल टॉप 10 मोस्ट-व्यूड वीडियोज़ ऑफ ऑल टाइम में भी अपनी जगह बना ली है।

हरिहरन द्वारा भावपूर्ण अंदाज़ में गाया गया और ललित सेन द्वारा संगीतबद्ध यह कालजयी प्रस्तुति आज भी दुनियाभर में करोड़ों लोगों के लिए आस्था, शक्ति और आध्यात्मिक जुड़ाव का एक अनमोल स्त्रोत बनी हुई है। इसकी सार्वभौमिक अपील और भावनात्मक जुड़ाव ने इसे दुनिया के सबसे प्रिय भक्तिमय स्तोत्रों में से एक बना दिया है।
टी सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “हनुमान चालीसा करोड़ों लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान रखती है, मेरे भीतर भी। मेरे पिता गुलशन कुमार जी ने अपनी पूरी ज़िंदगी आध्यात्मिक संगीत को हर घर तक पहुँचाने में समर्पित कर दी, और यह उपलब्धि उनके उसी दृष्टिकोण का प्रतिबिंब है। 5 बिलियन व्यूज़ पार करना और यूट्यूब के ऑल टाइम टॉप 10 मोस्ट-व्यूड वीडियोज़ में शामिल होना सिर्फ एक डिजिटल उपलब्धि नहीं है; यह इस देश की अटूट आस्था का प्रमाण है। हमें गर्व और सम्मान महसूस होता है कि टी सीरीज इस पवित्र मंत्र को दुनिया भर के भक्तों तक पहुँचा सका। यह उपलब्धि हमें ऐसा कंटेंट बनाने की प्रेरणा देती है जो लोगों को जोड़ता है, उठाता है और भारत की आध्यात्मिक विरासत का उत्सव मनाता है।”

5 बिलियन से अधिक व्यूज़ के साथ, हनुमान चालीसा करोड़ों की भक्ति, इस मंत्र की आध्यात्मिक शक्ति, और टी सीरीज की उस विरासत का सशक्त प्रमाण है जिसकी नींव गुलशन कुमार जी ने रखी थी और जिसे भूषण कुमार आगे बढ़ा रहे हैं।



