आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए ने सीट बंटवारा पहले कर दिया था। इसमें बीजेपी को 17 सीट, जेडीयू को 16, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को 5 सीट, जीतन राम मांझी के ‘हम’ पार्टी को एक सीट, उपेंद्र कुशवाहा को एक सीट की सहमति बनी थी। हालांकि अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई थी। लेकिन रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड अपने सभी 16 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसमें कई पुराने नाम हैं तो कुछ नए लोगों को भी जेडीयू ने मौका दिया है।जेडीयू ने इस बार 4 नए चेहरों पर दांव खेला है। जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह को मुंगेर, आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन को शिवहर, भागलपुर से अजय मंडल को टिकट दिया गया है। 16 प्रत्याशियों में 6 ओबीसी, 5 अति पिछड़ा वर्ग , एक महादलित, एक मुस्लिम, और तीन सर्वण समुदाय से हैं। साथ ही दो  महिला उम्मीदवार भी हैं। आपको बता दें एनडीए के बीच हुए सीट बंटवारे में जदयू को 16 सीटें मिली हैं।

किस सीट से कौन उम्मीदवार

जेडीयू ने जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, मुंगेर से  ललन सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरधारी यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक सुमन, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सीवान से विजयलक्षी, किशनगंज से डॉ मुजाहिद आलम को टिकट दिया है।

आपको बता दें पहले चरण में बिहार की जिन चार सीटों पर चुनाव होना है। उनमें जेडीयू के खाते की कोई सीट नहीं है। इससे पहले सीएम नीतीश ने जेडीयू के सांसदों ने मुलाकात की थी। एक अणे मार्ग पर हुई इस बैठक में जेडीयू अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों से अलग-अलग बात की। सांसदों को लोकसभा चुनाव में लग जाने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार के रूप में आप सभी को मजबूती से चुनाव लड़ना है और बिहार की सभी 40 सीटों पर विजय प्राप्त करनी है। बिहार में हुए विकास कार्यों को लोगों को बताना है।

भाजपा के सहमति से तय किये गये उम्मीदवार

राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने बताया कि भाजपा से बातचीत कर जदयू ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। भाजपा भी आज उम्मीदवारों के नाम जारी करेगी। दोनों पार्टियों ने आपस में बातकर पूरी सूची तैयार की है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि एनडीए एकजुट है। सीटों के बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के चयन में कहीं कोई विवाद नहीं हुआ। दूसरी ओर, महागठबंधन में सिर फुटव्वल की स्थिति है। कोई सिंबल लेकर भाग रहा है तो कोई सीट बंटवारे के लिए गिड़गिड़ा रहा है। इससे साफ है कि एनडीए बिहार में 40 की 40 सीट जीतने वाली है।

केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर फिर बोला जर्मनी, भारत ने कहा- हमारी न्यायिक प्रक्रिया में दखल न दें

2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली थी बड़ी जीत

बता दें पिछले बार लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए को बड़ी जीत मिली थी। पिछले चुनाव में जेडीयू और बीजेपी ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ी थी। इसमें बीजेपी 17 में 17 सीट जीत गई थी और जेडीयू 16 सीट पर जीती थी। इसके साथ ही लोजपा भी छह सीटों पर विजयी हुई थी। महागठबंधन की ओर से कांग्रेस एक मात्र सीट किशनगंज में जीती थी। वहीं, इस बार जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस बार के सीटिंग सीट में सिर्फ दो सीट में बदलाव किए गए हैं। सीवान सीट से कविता देवी का टिकट कट गया है। इस सीट से विजय लक्ष्मी को टिकट मिला है। सीतमढ़ी से सुनील कुमार पिंटू का टिकट कट गया है। सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट मिला है। लोकसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने इस बार अपने 12 मौजूदा सांसदों को फिर से प्रत्याशी बनाया है।(एएमएपी)