बता दें कि बाइडेन इजरायल पहुंच गए हैं। उन्होंने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर गाजा के अस्पताल के हमले में हमास का हाथ बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मदद का ऐलान करने के बाद दो ट्वीट और किए। इसमें उन्होंने हमास पर जमकर हमला बोला।
‘हमास फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता’
उन्होंने लिखा- मैं स्वयं को स्पष्ट कर दूं: फिलिस्तीनियों का विशाल बहुमत हमास नहीं है और हमास फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। मुझे इजरायली लोगों के साहस, प्रतिबद्धता और बहादुरी का सम्मान करने के लिए इजरायल में होने पर गर्व है। पिछले सप्ताह के आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिकी आपके साथ शोक मना रहे हैं। गाजा के हमले पर फिलिस्तीन के एक और आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद का नाम सामने आया है। कहा जा रहा है कि वह इजरायल पर हमला करना चाह रहा था, लेकिन उसकी मिसाइल मिसफायर होकर अस्पताल पर जा गिरी। इससे सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। इस बीच तेल अवीव में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस मामले पर स्थिति स्पष्ट की।
यह एक अलग तरह का युद्ध होगा
नेतन्याहू ने कहा- “यह एक अलग तरह का युद्ध होगा क्योंकि हमास एक अलग तरह का दुश्मन है। जबकि इजरायल नागरिक हताहतों को कम करना चाहता है। हमास ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहता है। हमास जितना संभव हो सके उतने इजरायली लोगों को मारना चाहता है। उन्हें फिलीस्तीनी जीवन की भी कोई परवाह नहीं है। हर दिन वे दोहरे युद्ध अपराध को अंजाम देते हैं। नेतन्याहू ने आगे हमास पर छिपकर हमला करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- वे अपने नागरिकों के पीछे छिपकर हमारे नागरिकों को निशाना बनाते हैं, खुद को नागरिक आबादी में शामिल करते हैं और उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं।”
नेतन्याहू ने आगे कहा- हमने पिछले कई दिनों में मानवता के खिलाफ हमास द्वारा किए जा रहे इस भयानक दोहरे युद्ध अपराध की कीमत देखी है। इजरायल वैध रूप से आतंकवादियों को निशाना बनाता है। हमास को सभी नागरिक हताहतों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। हमने कल इस भयानक युद्ध अपराध की कीमत देखी जब फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा दागा गया एक रॉकेट विफल हो गया और अस्पताल पर जा गिरा। पूरी दुनिया का आक्रोश जायज था, लेकिन यह आक्रोश इजरायल पर नहीं बल्कि आतंकवादियों पर निर्देशित होना चाहिए। जैसे-जैसे हम इस युद्ध में आगे बढ़ेंगे, इजरायल नागरिकों को नुकसान से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।” (एएमएपी)