आपका अखबार ब्यूरो।
जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डेमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा है कि भारत में उन्होंने अविश्वसनीय काम किया है। मोदी ने अपने प्रयासों से देश के 40 करोड लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है जो दुनिया के लिए एक मिसाल है।

जेमी डेमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कई चुनौतियां हैं और वह उनका डटकर सामना कर रहे हैं। जेमी डेमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा हाल में किए गए सुधारो की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह आसान काम नहीं है कि भारत में 70 करोड लोगों का बैंक अकाउंट है और पैसा सीधे उनके खाते में ट्रांसफर हो रहा है।

जेमी डेमन ने कहा कि उनको पूरी आशा है कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार सत्ता में लौट रहे हैं। भारत के शिक्षा पद्धति और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी जेपी मॉर्गन के सीईओ ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत काम हुआ है। भारत में अविश्वसनीय शिक्षा पद्धति और इंफ्रास्ट्रक्चर है। निर्णय लेने में मोदी की दृढ़ता का जिक्र करते हुए जेमी डेमन ने कहा कि एक बार जब सभी कोणों से सोच समझकर वह फैसला ले लेते हैं तो पूरी शक्ति से उस पर कायम रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में सख्त नौकरशाही प्रणालियों को तोड़ने में भी मोदी का अद्भुत कार्य है।

उन्होंने भारत की टैक्स प्रणाली को बहुत बेहतर बताया। भारत के टैक्स सिस्टम की प्रशंसा करते हुए जेमी डेमन ने कहा कि राज्यों द्वारा अपनाई गई कर सिस्टम में जो असमानता थी उसको प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने दूर किया और इससे भ्रष्टाचार को समाप्त किया। जेपी मॉर्गन चीज एंड कंपनी अमेरिका का एक बहुराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक होने के साथ-साथ बाजार पंजीकरण के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा बैंक भी है।