कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के दौरान केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान संग अपनी बॉन्डिंग पर भी बातचीत की। बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार एक  टेलीविज़न चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान इमरजेंसी फिल्म की एक्ट्रेस और डायरेक्टर कंगना ने कहा कि अब चिराग उन्हें देखकर अपना रास्ता बदल लेते हैं।

Emergency: Netizens applaud Kangana Ranaut's uncanny resemblance to the  Late Former Prime Minister Indira Gandhi | - Times of India

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कंगना रनौत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोनम भी लीड रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।

हाल ही में फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जो लोगों को काफी पसंद आया। ‘मंडी’ से चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत की चिराग पासवान संग कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, इन फोटोज में चिराग और कंगना काफी क्लोज नजर आ रहे थे। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने उन वायरल हुईं तस्वीरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और साथ ही चिराग पासवान संग बॉन्डिंग पर भी बात की।

Kangana Ranaut Chirag Paswan Miley Naa Miley Hum Movie Cast Reunites In Parliament

आज तक को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने चिराग पासवान संग संसद के बाहर वायरल हुईं उन फोटोज पर चुप्पी तोड़ी। कंगना ने कहा कि चिराग उनके एक बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन जबसे आप लोग उनके पीछे पड़े हैं, वो मुझे देखकर अपना रास्ता बदल लेते हैं। कंगना रनौत ने कहा, ‘संसद की इन बातों को दूर रखिए क्योंकि वह हमारे सविधान का मंदिर है। मैं वहां पर अपने निर्वाचन क्षेत्र को रिप्रजेंट करती हूं।’ वहीं कंगना रनौत ने आगे बात करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि चिराग को मैं बहुत पहले से जानती हूं, वो मेरा अच्छा दोस्त है। एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, ‘बेचारे ने मुझे एक दो बार हंसा क्या दिया, आप लोग तो उसके पीछे ही पड़ गए। अब वो भी मुझे देखकर अपना रास्ता बदल लेता है।’

फिल्म ‘इमरजेंसी’ की बात करें तो कंगना रनौत स्टारर इस फिल्म में साल 1975 में देश में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए ‘आपातकाल’ के पीरियड को दिखाया गया है। इस फिल्म में कंगना के अलावा श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी, दिवंगत एक्टर सतीश कौशिश और मिलिंद सोमन भी लीड रोल में हैं। फिल्म में एक्टर श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी जी का किरदार निभा रहे हैं।