गांदरबल में सुरंग निर्माण में जुटे डॉक्टर और छह मजदूरों की हत्या।
जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत हो गयी । यह जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर एवं अन्य कर्मी देर शाम जब अपने शिविर में लौटे तब अज्ञात आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने इस आतंकवादी वारदात की निंदा की है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने मजदूरों के समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें स्थानीय और बाहरी लोग दोनों शामिल थे। माना जाता है कि आंतकवादियों की संख्या कम से कम दो थी। दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार घायल मजदूरों और एक डॉक्टर ने बाद में दम तोड़ दिया। पांच घायलों का इलाज किया जा रहा है। सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान में जुटे हैं। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी.के. बिरदी समेत शीर्ष सुरक्षा अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कठोरतम जवाब का सामना करना पड़ेगा। इस अत्यंत दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना जाहिर करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा की, जो इस केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उनके शपथ ग्रहण के महज चार दिन बाद हुआ। एक्स पोस्ट करते हुए इस घटना पर खेद जताते हुए उन्होंने लिखा, “सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमले की बहुत दुखद खबर है। ये लोग इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे। मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति संवेदना जताता हूं।”
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नागरिकों पर हुए इस जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी है।’’
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की निंदा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गांदरबल में मजदूरों के खिलाफ हिंसा के इस मूर्खतापूर्ण कृत्य की मैं स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं। उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं।’’
पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘..इस नृशंस आतंकी कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। यह पागलपन की हद तक जाने वाला कृत्य है। मेरी संवेदनाएं (पीड़ित) परिवारों के साथ हैं। अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।’’
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने इस हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि इस तरह की घटनाओं से केंद्र शासित प्रदेश का माहौल खराब होगा। उन्होंने सरकार से निर्दोष मजदूरों पर इस तरह के क्रूर हमलों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया।
गुलाम नबी आजाद ने लिखा, “कश्मीर के गंदेरबल के गगांगियर इलाके में डॉक्टर और निर्दोष मजदूरों की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। पिछले तीन दिनों में यह तीसरी वारदात है। मानवता के खिलाफ एक अपराध। शांति के दुश्मनों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए। उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के लिए प्रार्थनाएं।”
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखा, “मैं जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के गगनगीर में निर्दोष मजदूरों पर हुए भयानक आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जो एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना में लगे हुए थे। मैं शहीद मजदूरों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और इस कठिन समय में उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर करता हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने के लिए हैं।”