दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानि गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए हैं। ईडी ने उन्हें चौथी बार इस केस में पेश होने के लिए समन भेजा था। हालांकि, पिछले तीन बार की तरह ही इस बार भी केजरीवाल जांच एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे हैं। ईडी दफ्तार के बजाय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल त्यागराज स्टेडियम में आयोजित ‘एक्सीलेंस इन एज्युकेशन’ अवार्ड के कार्यक्रम में पहुंचे। आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि केजरीवाल ने ईडी को अपना जवाब भेज दिया है।

बता दें कि इस बात की पहले से ही उम्मीद जताई गई थी कि दिल्ली सीएम चौथी बार भी ईडी के समन पर उसके दफ्तर नहीं जाने वाले हैं। इसकी वजह ये थी कि मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया था कि अरविंद केजरीवाल को गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर जाना है। कहा गया कि वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गोवा में पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने वाले हैं। हालांकि, केजरीवाल गोवा जाने के बजाय दिल्ली में ही एक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

आम आदमी पार्टी ने जारी किया बयान

आम आदमी पार्टी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी को अपना जवाब भेज दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। पार्टी ने कहा है कि मकसद केजरीवाल को गिरफ्तार करना ही है ताकि वह लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार ना कर सकें। आप की ओर से दावा किया गया है कि ईडी ने लिखा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं है। पार्टी ने पूछा कि फिर क्यों केजरीवाल को समन भेजा जा रहा है और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश है। पार्टी ने कहा, ‘भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते हैं और उनका केस बंद हो जाता है। हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। हमारा कोई भी नेता बीजेपी जॉइन नहीं करेगा।’

चार बार समन भेज चुकी ईडी

कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी अब तक कुल चार बार समन भेज चुकी है। इससे पहले उन्हें 2 नवंबर, 22 दिसंबर और 3 जनवरी को बुलाया गया था। केजरीवाल ने समन को गैर-कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताते हुए पेशी से इनकार कर दिया। उन्होंने पूछा था कि उन्हें पहले बताया जाए कि उन्हें किस हैसियत (आरोपी या गवाह, दिल्ली सीएम या आप संयोजक) से बुलाया जा रहा है। समन को दरकिनार किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के सीएम पर हमलावर है।

भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे इमैनुएल मैक्रॉन, फ्रांस ने विदेशी मेहमान बनने का तोड़ा रिकॉर्ड

बीजेपी ने केजरीवाल पर कसा तंज

दिल्ली में आप ने ऐलान किया है कि वह सुरंदकांड का पाठ करवाने वाली है। इस पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा, ‘जिन्होंने भ्रष्टाचार किया, जिनके कई नेता जेल में हैं, जो कहते थे हम भ्रष्टाचार से लड़ेंगे, आज वही अरविंद केजरीवाल और उनके लोग भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इन लोगों को चार बार ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा जा चुका है। केजरीवाल समन पर पेश नहीं होते हैं, लेकिन मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए वे सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं।’(एएमएपी)