वित्त मंत्री आतिशी ने कहा- हम सभी लोग भगवान राम के जीवन से प्रेरित
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को विधानसभा में अपना दसवां बजट पेश किया। वित्त मंत्री आतिशी ने 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में सरकार ने कई बड़े ऐलान किए। एक तरफ जहां आतिशी ने दिल्ली वालों को पहले की तरह मुफ्त बिजली और पानी मिलते रहने की घोषणा की तो 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को प्रति माह 1000 रुए देने का ऐलान किया। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि यहां उपस्थित हम सभी लोग भगवान राम के जीवन से प्रेरित हैं। राम राज्य के इस सपने को पूरा करने के लिए हम पिछले 9 वर्षों से दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। हमने पिछले नौ वर्षों में दिल्ली के लोगों को सुख और समृद्धि प्रदान करने का प्रयास किया है।
दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी
वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि 2014-15 में दिल्ली की जीएसडीपी 4.95 लाख करोड़ रुपये थी और पिछले दस साल में दिल्ली की जीएसडीपी करीब ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गए है। 2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपए थी और 2023-24 में ये 4.62 लाख हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से ढाई गुना ज्यादा है। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले नौ सालों में केजरीवाल सरकार ने महिलाओं के लिए काम किया। उनकी जरूरतों का ध्यान रखा। चाहे बस सेवा हो, अस्पताल जाना हो, मुफ्त स्कूल सेवा, जेईई आईआईटी की तैयारी फ्री में कराना हो।
दिल्ली के गावों में बनेगी एक हजार किलोमीटर लंबी सड़क
वित्त मंत्री ने बजट के दौरान कहा कि दिल्ली के गावों वालों ने केजरीवाल सरकार को बहुत प्यार और सम्मान दिया। इस साल हमारी दिल्ली के गावों में एक हजार किलोमीटर तक की सड़क बनाएगी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत इस वर्ष दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा इस साल 2024-2025 में दिल्ली की जनता को आठ नए फ्लाईओवर मिलेंगे। दिल्ली में कई जगहों पर फ्लाईओवर का काम 70 से 80 फीसदी तक हो चुका है।
दिल्ली की मेरी सभी माताओं-बहनों और बेटियों को बहुत-बहुत बधाई।
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आपकी दिल्ली सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अब महिलाओं को सालाना 12 हज़ार रुपए की सौगात दी है। 18 साल से अधिक उम्र की हमारी सभी बहन-बेटियों, माताओं और बहनों को अब मुख्यमंत्री सम्मान योजना… pic.twitter.com/6n8YXy3Ri7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 4, 2024
दुर्घटना पीड़ितों के खर्च का वहन करेगी दिल्ली सरकार
मंत्री आतिशी ने बजट के दौरान कहा कि किसी व्यक्ति की जान बचाना भी राम राज्य है। हालांकि, हम सभी जानते हैं कि कुछ साल पहले दिल्ली में दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने से लोग डरते थे। इसलिए हमने फरिश्ते योजना शुरू की। इसके तहत, दिल्ली सरकार दुर्घटना पीड़ितों के खर्च का वहन करेगी। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बताया कि इस योजना के तहत हमने दिल्ली में 22,000 लोगों की जान बचाई है।
बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिए 80 करोड रुपए का प्रावधान
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने नौ साल के दौरान दिल्ली में राम राज्य स्थापित करने की दिशा में काम किया। इस कड़ी में उसने शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर कार्य करते हुए लोगों को मुक्त सुविधा उपलब्ध कराई। दिल्ली सरकार अगले साल से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करेगी। इस योजना के तहत हर महीने 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये मिलेंगे। बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिए 80 करोड रुपए का प्रावधान किया।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, “You (the public) gave me 62 seats (in the 2020 elections) and 67 seats (in the 2015 elections), only then my government could run, otherwise, if we had got 40 seats, these people would have toppled my government. Everyone is seeing how the… pic.twitter.com/2NpdlnwfAs
— ANI (@ANI) March 4, 2024
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना
वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना लेकर आ रही है। दिल्ली सरकार अगले साल से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करेगी। इस योजना के तहत हर महीने 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये मिलेंगे।
डॉ. हर्षवर्धन ने राजनीति को कहा अलविदा, बोले- मेरा क्लीनिक इंतजार कर रहा है
मुफ्त पानी देते रहने की घोषणा
वित्त मंत्री आतिशी ने घोषणा की कि दिल्ली में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि 17 लाख उपभोक्ता दिल्ली में मुफ्त पानी योजना का फायदा ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 1031 कच्ची कॉलोनी को सीवर से जोड़ा गया है। इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में सोलर पावर पर जोर दिया। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि अब हमारी सरकार दिल्ली में सोलर पावर पर ज्यादा जोर रहे रही है। अध्यक्ष महोदय साल 2024-25 तक दिल्ली की हर छत पर सोलर प्लेट होंगी। (एएमएपी)