अरविंद केजरीवाल ने पालिताना में आयोजित जनसभा में कहा कि पूरे गुजरात में इस समय बदलाव की आंधी चल रही है। केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसी आईबी की रिपोर्ट है कि दिसंबर में गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बन तो रही है, लेकिन अभी थोड़ी किनारे पर है। ‘आप’ की 92-93 सीट आ रही हैं। अब आप एक जोरदार धक्का मारो कि 150 सीट आनी चाहिए। दिल्ली में जनता ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली में 70 में से 67 सीटें दी। कांग्रेस को जीरो और भाजपा को 3 सीट दी। पंजाब की जनता ने 117 में से आम आदमी पार्टी को 92 सीट दी और भाजपा को सिर्फ एक सीट दी। गुजरात वालों दिल्ली और पंजाब का रिकॉर्ड तोड़ दो। 182 में से 150 सीट आनी चाहिए, ताकि हम खूब काम कर सकें।
केजरीवाल ने गिनाया दिल्ली मॉडल
केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद सबसे पहले गुजरात से भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। गुजरात में सरकारी दफ्तरों में काम कराने के लिए अभी पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन दिल्ली और पंजाब में नहीं देने पड़ते हैं। 15 दिसंबर के बाद गुजरात के अंदर भी आपके सारे काम बिना रिश्वत के होंगे। दिल्ली की तरह ऐसी व्यवस्था कर देंगे कि आपको सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकारी अधिकारी आपके घर आकर आपका काम करके जाएगा।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री गुजरात आए थे और उन्होंने 30 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया। उनका भाषण सुनकर सारे मंत्री और ठेकेदार खुश हो गए। उनकी तो चांदी हो गई। लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला। मैं 30 हजार करोड़ रुपये का पैकेज नहीं दे सकता, लेकिन अगर ‘आप’ की सरकार बनेगी, तो आपके परिवार को 30 हजार रुपये महीना फायदा जरूर करा दूंगा। मुझे राजनीति करनी नहीं आती है। मैं पढ़ा लिखा, देशभक्त आदमी हूं।
पीएम मोदी भी पहुंचे गुजरात
बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी भी इस वक्त गुजरात दौरे पर हैं। पीएम रविवार को वडोदरा दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग की आधारशिला रखी और कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत लड़ाकू विमान, टैंक और पनडुब्बी का निर्माण करता है। भारत दवाएं और टीके भी बना रहा है और लाखों लोगों की जान बचा रहा है। (एएमएपी)



