केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की महारैली हुई। इस महारैली के माध्यम से ‘आप’ ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों के वोट का अपमान किया है। पूरा देश दिल्ली वालों के साथ। 140 करोड़ लोग मिलकर संविधान बचाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले मुझे रोज-रोज गाली देते हैं। दिल्ली के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं। देश के सारे लोग दिल्ली के साथ हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पालन कराकर रहेंगे। हम अध्यादेश को खारिज कराकर रहेंगे।

जल्द मिलेगी सफलता : केजरीवाल

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत में लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने मोबाइल फोन निकाल लें और वो अपने कैमरे और फेसबुक लाइव चालू कर दें। एक साथ 1 लाख लोग लाइव करेंगे। इसके बाद सीएम ने कहा कि आज से 12 साल पहले हमलोग इसी रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के खिलाफ जुटे थे। मैं इसे नमन करता हूं। आज फिर इसी मंच से हम तानाशाही को खत्म करने के लिए जमा हुए हैं। जैसे उस वक्त भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा आंदोलन सफल हुआ था आज उसी तरह संविधान को बचाने और तानाशाही को खत्म करने का हमारा जो आंदोलन शुरू हो रहा है उसे भी जल्द ही सफलता मिलेगी।

अहंकार की वजह से लाया गया अधायदेश

इसके बाद सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार के अध्यादेश पर सीधे प्रधानमंत्री पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने 8 साल तक सुप्रीम कोर्ट के अंदर लड़ाई लड़ी। अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत में दिल्ली के लोगों के लिए लड़ाई लड़ी और मैं उन्हें भी धन्यवाद देना चाहता हूं। केजरीवाल ने कहा कि आज से एक महीने पहले 11 मई को देश की सबसे बड़ी अदालत ने दिल्ली के लोगों के हक में आदेश पारित किया और उसके एक हफ्ते के बाद 19 मई को देश के प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया। देश के सबसे बड़ी अदालत के फैसले को खारिज कर दिया। पूरे देश के लोग स्तब्ध हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि भारत में जनतंत्र है। जनता अपनी सरकार चुनती है और उस सरकार को अपना काम करने का पूरा अधिकार होना चाहिए। लेकिन अहंकार की वजह से यह अधायदेश लाया गया।

बीजेपी पर साधा निशाना

केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग दिन रात उन्हें गालियां देते हैं। लेकिन मेरे पास इतना काम है कि मैं उन्हें जवाब भी नहीं दे पाता। लेकिन इस बार बीजेपी ने दिल्ली की जनता के मुंह पर तमाचा मारा है। सीएम ने कहा कि मैं पूरे देश में घूम रहा हूं। कई राज्यों के सीएम ने मुझे भरोसा दिया है। केजरीवाल ने कहा कि भविष्य में 140 करोड़ लोग मिलकर इस अध्यादेश का विरोध करेंगे। सीएम ने कहा कि ऐसा ही अध्यादेश जो दिल्ली में लाया गया है वैसा ही अध्यादेश राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लिए लाया जाएगा। इसे सभी को मिलकर अभी रोकना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर इस अध्यादेश को रद्द करा कर रहेंगे। केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करा कर रहेंगे। केजरीवाल ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ती ही जा रही है। जीएसटी की वजह से व्यापारियों का बेड़ा गर्क हो गया है।

“आप” सरकार की गिनाई उपलब्धियां

केजरीवाल ने इस रैली में अपनी सरकार का बखान करते हुए कहा कि दिल्ली में हमने अच्छे स्कूल बनवाए, बिजली-पानी मुफ्त कर दिया। केजरीवाल ने अपने पुराने साथियों को याद करते हुए कहा कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को डेल में डाल दिया गया लेकिन हमारे पास 100 सिसोदिया हैं और दिल्ली के लिए किये गये काम रुकेंगे नहीं। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री दिल्ली के हर अच्छे काम को रोक रहे हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि मोदी के 21 साल पर केजरीवाल के 8 साल भारी पड़ गए हैं।(एएमएपी)