अरविंद केजरीवाल ने कहा- भारत दुनिया का नंबर 1 देश बन सकता था लेकिन भ्रष्टाचार, पैसे और सत्ता की हवस की वजह से आप जैसे नेताओं और पार्टियों ने अभी तक नहीं होने दिया। भारत को नंबर वन बनाना उनका (केजरीवाल) मिशन है और उनके जैसे राष्ट्र विरोधी लोग उन्हें रोक नहीं पाएंगे।’
मुख्यमंत्री ने कहा-‘सीबीआई ने बुलाया है। वह ईमानदारी से सवालों का जवाब देंगे। कुछ किया ही नहीं तो छुपाने को कुछ नहीं है। सत्ता में बैठे लोग बहुत शक्तिशाली हैं। गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं। इन्हें बहुत अहंकार हो गया है। सबको जेल की धमकी देते फिरते हैं।’

केजरीवाल ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी से देश की स्थिति बदलने वाली नहीं है। 10 साल में दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाया गया है। गुजरात में 30 साल और मध्य प्रदेश में 15 सालों के शासन में इस तरह का काम नहीं हो पाया।
इस संदेश में केजरीवाल ने कहा -‘वह मुख्यमंत्री बनने से पहले इनकम टैक्स अधिकारी थे और करोड़ों रुपये कमा सकते थे लेकिन उन्होंने नहीं किया। मुख्यमंत्री बनने से पहले सालों का देश की झुग्गी बस्तियों में काम किया। वह शुगर के मरीज हैं और इंसुलिन के टीके लेते हैं। इसके बावजूद उन्होंने देश के लिए 10-15 दिन भूखा रहकर अनशन किया।’(एएमएपी)



