कर्नाटक में कांग्रेस पर बरसे थे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने रैली में कहा, “मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस कर्नाटक से कैसे नफरत करती है। कर्नाटक के नेताओं का अपमान करना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति का हिस्सा है। कांग्रेस का ‘परिवार’ पार्टी में जिस किसी से परेशानी महसूस करता है, उसका अपमान शुरू हो जाता है। इतिहास गवाह है कि परिवार के सामने एस निजलिंगप्पा और वीरेंद्र पाटिल जैसे नेताओं को कितना अपमानित किया गया। कर्नाटक में हर कोई यह जानता है।”

खरगे के अपमान से हुआ दुख
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा, “परिवार के वफादारों ने अब एक बार फिर कर्नाटक के एक और नेता का अपमान किया है। मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी का बहुत सम्मान करता हूं। वे इस भूमि के पुत्र हैं, जिनके पास लगभग 50 वर्षों का संसदीय और विधायी अनुभव है। लोगों की सेवा में वह जो कुछ भी कर सकते थे, उन्होंने करने की कोशिश की है। लेकिन मैं यह देखकर दुखी था कि खरगे, जो पार्टी के अध्यक्ष हैं और उम्र में वरिष्ठ हैं, उनके साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्र के दौरान कैसा व्यवहार किया गया।”
खरगे को धूप में खड़ा रखा गया
पीएम मोदी ने कहा था, “मौसम गर्म था और वहां खड़े सभी लोगों को लग रहा था कि गर्मी स्वाभाविक है। लेकिन उस गर्मी में कांग्रेस प्रमुख और उम्र में वरिष्ठ खरगे के लिए छाते की छाया का सौभाग्य नहीं था। छाते की छाया उनके बगल में खड़े किसी व्यक्ति के लिए थी। यह दिखाता है कि खरगे सिर्फ नाम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष हैं और जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया है, उसे देखकर हर कोई देख और समझ सकता है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथों में है।”(एएमएपी)



