राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जहां ट्रेनों के परिचालन पर असर हुआ है, वहीं नेशनल और स्टेट हाइवे पर भी आवागमन प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण राज्य की 160 सड़कें बंद है, 3 नेशनल हाइवे और 14 स्टेट हाइवे भी बंद किये गए हैं। इसके साथ पंचायतों के अधीन 152 सड़कों को भी बंद किया गया है। मंगलवार सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान 248 तहसीलों में अच्छी बारिश हुई है।

राज्य के कच्छ, छोटा उदेपुर, भरुच में एक-एक हाइवे बंद किया गया है। भरुच में सर्वाधिक 69 सड़कों को आवाजाही के लिए बंद किया गया है। पंचमहाल में 22 और वडोदरा में 20 सड़कों से आवाजाही बंद की गई है। भारी बारिश के कारण राज्य में सोमवार तक 12,444 लोगों को स्थानांतरित कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसमें 617 लोगों को बचाया गया है। राज्य में बारिश से पैदा हुए हालात के कारण एनडीआरएफ, एसटीआरएफ की टीम को विभिन्न जिलों में स्टैंडबाय रखा गया है। वायु सेना का हेलीकॉप्टर भी स्टैंडबाय रखा गया है।

प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात

अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, नर्मदा, अंकलेश्वर आदि जिलों में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित है। प्रभावित जिलों में 10 एनडीआरएफ एवं 10 एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। मध्य प्रदेश में भारी वर्षा तथा इंदिरा सागर से 9,45 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर भराव की क्षमता 138 मीटर के स्तर पर पहुंच गया है। बांध के 30 में से 23 दरवाजे खोलकर रविवार को 5.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे नर्मदा जिले के आसपास के गांवों में जलभराव हो गया।

12 घंटे बाद शुरू हुई ट्रेन सेवा

जानकारी के अनुसार, भरूच और अंकलेश्वर स्टेशनों के बीच खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा नदी का जलस्तर घटने के बाद मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर ट्रेन यातायात लगभग 12 घंटे बाद सोमवार दोपहर के आसपास फिर से शुरू हो गया। रविवार रात लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर पुल संख्या 502 पर नर्मदा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने के बाद मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के वडोदरा खंड में भरूच और अंकलेश्वर स्टेशन के बीच ट्रेन यातायात रोक दिया गया था।(एएमएपी)