नई दिल्‍ली । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इजरायल (Israel) पर 7 अक्टूबर को हुए हमास (Hamas) के हमलों के बारे में इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग के साथ बातचीत में कहा कि “ये लोग केवल इसलिए मारे गए क्योंकि वे यहूदी थे और क्योंकि वे शांति से रहना चाहते थे.” यरुशलम में राष्ट्रपति निवास पर राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि वह फ्रांस की ‘आज और कल की एकजुटता’ को जताना चाहते हैं और वह हर्जोग के विचार से सहमत हैं ‘कि बिना किसी भेदभाव के बंधकों की तत्काल रिहाई होनी चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि आप आश्वस्त हों आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में इजरायल को अकेला नहीं छोड़ा गया है.’

बुराई का साम्राज्य जो उनका समर्थन कर रहा

उन्होंने कहा कि ‘हमने इस ऑपरेशन में शामिल होने के इच्छुक अन्य संभावित आतंकवादी समूहों को कई संदेश दिए और फ्रांस ने हिज्बुल्ला को बहुत साफ संदेश दिया है और उनके साथ इस पर चर्चा की है.’ यरुशलम में राष्ट्रपति निवास पर इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कहा कि ‘हिज्बुल्ला आग से खेल रहा है. बुराई का साम्राज्य जो उनका समर्थन कर रहा है और इलाके को अस्थिर करने के लिए काम कर रहा है, वह आग से खेल रहा है.’ हर्जोग ने कहा कि इजरायल ‘अपना उत्तरी सीमा पर टकराव नहीं चाहता है. अगर हिज्बुल्ला हमें युद्ध में घसीटेगा, तो लेबनान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

‘हम और इजरायल शोक के बंधन में एक-दूसरे के साथ हैं.’

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कहना है कि हमास के हमले में 30 फ्रांसीसी नागरिक मारे गए. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांसीसी नागरिकता रखने वाले लापता और मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की. मैक्रों ने एक ट्वीट में कहा कि वह उनके साथ एकजुटता जताने के लिए इजरायल आए हैं, उन्होंने कहा कि ‘हम और इजरायल शोक के बंधन में एक-दूसरे के साथ हैं.’ इस बीच अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने शहरी युद्ध में पारंगत एक मरीन कोर के जनरल समेत सैन्य सलाहकारों को इजरायल की युद्ध योजना में उसकी सहायता करने के लिए भेजा है. इसके अलावा पश्चिम एशिया में कई अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणालियों को भी तेजी से भेजा जा रहा है।

आम नागरिको बचने के तरीके भी सुझाएंगे

अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि इस सहायता अभियान का नेतृत्व मरीन कोर के लेफ्टिनेंट जनरल जेम्स ग्लिन कर रहे हैं. इससे पहले ग्लिन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ विशेष अभियान बलों का नेतृत्व करने में मदद कर चुके हैं. उन्होंने इराक के फालुजा में भी अपनी सेवाएं दी थीं. ग्लिन शहरी युद्ध में आम नागरिकों को हो सकने वाले नुकसान से बचने के तरीके भी सुझाएंगे. इजराइल गाजा में बड़े पैमाने पर जमीनी हमले करने की तैयारी कर रहा है. वह इस हमले की तैयारी ऐसे समय में कर रहा है जब हमास उग्रवादी समूह ने वर्षों से पूरे उत्तरी गाजा के घने शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुरंग बनाई हैं और प्रतिद्वंद्वी को मात देने के लिए कई रणनीतिक मोर्चे बना रखे हैं।

इस युद्ध में इजरायल के 1400 लोगों की हुई मौत

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की यह यात्रा युद्ध शुरू होने के दो सप्ताह से अधिक समय बाद हो रही है जब हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजरायल में हमला किया और कम से कम 1,400 लोगों की इस हमले में जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 अक्टूबर को 30 फ्रांसीसी नागरिकों की हत्या कर दी गई और सात अभी भी लापता हैं।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल से की अपील

वहीं, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार के समर्थन को एकबार फिर दोहराया है। सोमवार को अपने एक संबोधन में ओबामा ने फिरसे अपने समर्थन को दोहराते हुए इजरायल से इस जंग में थोड़ी संयम बरतने की अपील की है। (एएमएपी)