ईडी भारत लाने की कोशिश में
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाज ऐप के दो मुख्य प्रमोटरों में एक रवि उप्पल को दुबई में स्थानीय पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया। उप्पल को जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। ईडी रवि उप्पल को भारत प्रत्यर्पित कराने के लिए यूएई के अधिकारियों के संपर्क में है।आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित रवि उप्पल को दुबई में गिरफ्तार किया गया है। दुबई पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर रवि उप्पल को हिरासत में लिया है। ईडी रवि उप्पल को भारत प्रत्यर्पित कराने का प्रयास कर रही है। ईडी के अधिकारी दुबई के अधिकारियों के संपर्क में हैं।
As Dubai police arrests Mahadev betting app co-owner Ravi Uppal, watch #ThePrintVideo by @BhardwajAnanya to know what is the Rs 5000 crore Mahadev online betting case & why were Bollywood stars summoned?https://t.co/W14QpdDSdr
— ThePrintIndia (@ThePrintIndia) December 13, 2023
उल्लेखनीय है कि सितंबर में ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को लेकर बड़ी कार्रवाई की थी। इस मामले में जांच एजेंसी ने मुंबई, कोलकाता, भोपाल सहित करीब 39 ठिकानों पर छापेमारी कर 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। छत्तीसगढ़ निवासी रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर हैं। चंद्राकर भी ईडी के रडार पर है।(एएमएपी)