तीन बसों में आगे निकलने की होड़ में हादसा

जम्मू संभाग के जिला डोडा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। बुधवार दोपहर जिले डोडा के बग्गर इलाके के त्रांगल में एक बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना जोरदार हुआ कि इसमें 36 लोगों की मौत हो गई है और करीब 19 घायल हैं। बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी।जानकारी के अनुसार डोडा से जम्मू के लिए निकली बस अस्सर के पास ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 36 लोगों की मौत व 26 घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर है। दो घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया लेकिन उनकी रास्ते में मौत हो गई।

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थीं और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला उपायुक्त, एसएसपी डोडा सहित कई अन्य अधिकारी जीएमसी डोडा पहुंचे हैं और घायलों को तुरंत और उचित इलाज मिले इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए मरने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।

मृतकों के परिवार को दो लाख और घायलों को पचास हजार की घोषणा

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, “जम्मू-कश्मीर के डोडा में बस दुर्घटना दुखद है। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।” उन्होंने घोषणा करते हुए कि प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और प्रत्येक घायल को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

भाजपा की आंधी के आगे उखड़ गए कांग्रेस के तंबू : प्रधानमंत्री मोदी

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक दुखद बस दुर्घटना के कारण बहुमूल्य जिंदगियों के नुकसान के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान चला रहा है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।” मृतक और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।”  (एएमएपी)