भारत ने मालदीव के उच्चायुक्त को तलब किया
#WATCH | Delhi: On Maldives MP’s post on PM Modi’s visit to Lakshadweep, Congress leader Salman Khurshid says, “…We do not take forward the comments of people of foreign countries because it is a question of our national interest…Everything can be solved through dialogue…” pic.twitter.com/vAvw1aP1CV
— ANI (@ANI) January 7, 2024
भारतीय उच्चायुक्त ने मालदीव में उठाया था मुद्दा
नई दिल्ली में एक आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि माले में भारतीय उच्चायुक्त ने रविवार को मालदीव के विदेश मंत्रालय के सामने इस मुद्दे को उठाया था। मालदीव के मंत्रियों द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणियों की भारत में काफी आलोचना हुई है। वहीं कई मशहूर हस्तियों ने लोगों से मालदीव जाने के बजाय घरेलू पर्यटन स्थानों पर जाने का आग्रह किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में यह भी बताया गया कि इस मामले के कारण कई लोगों ने मालदीव की अपनी यात्रा रद्द कर दी है।
एडलवाइस की एमडी व सीईओ राधिक गुप्ता ये बोलीं
एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट किया, “मैं भारतीय पर्यटन की संभावनाओं को लेकर जुनूनी हूं। इसका उत्तर (1) बुनियादी ढांचा और (2) विपणन है। पीएम की हालिया यात्रा ने इन स्थलों पर प्रकाश डाला है। हमारे होटल ब्रांडों ने हमें बार-बार साबित किया है कि लग्जरीयुक्त सेवा कैसे दी जाती है। आइए एक विश्व स्तरीय पर्यटन अनुभव के लिए भारतीय आतिथ्य का सबसे अच्छा उपयोग करें।”
अदार पूनावाला ने भारतीय पर्यटन स्थलों पर यह कहा
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने लिखा, “हमारे देश में अकल्पनीय क्षमता वाले कई शानदार पर्यटन स्थल हैं; जिनका अभी तक पूरी तरह से पता नहीं लगाया गया है। क्या आप में से कोई भी सिर्फ मेरे द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों से इस भारतीय पर्यटक स्वर्ग का अनुमान लगा सकता है?”
On Maldives MP’s post on PM Modi’s visit to Lakshadweep, Global strategist says, “PM Modi was doing what a leader should be doing which is promoting the country’s asset. The Maldives government has asked those who insulted PM Modi to resign is a very ‘mature’ step.”
WATCH… pic.twitter.com/V4KvY4S5Ci
— Republic (@republic) January 7, 2024
भारतीय अभिनेता भी जता चुके नाराजगी
अमिताभ बच्चन से पहले अक्षय कुमार, सलमान खान, जॉन अब्राहम, श्रद्धा कपूर जैसे कई बड़ी हस्तियां मालदीव कॉन्ट्रोवर्सी पर बोल चुके हैं। सभी ने भारत टूरिजम को प्रमोट करने और मालदीव के मंत्रियों के घटिया कमेंट्स की आलोचना की थी। अक्षय कुमार ने लिखा था कि उस देश के बारे में रेसिस्ट कमेंट किया जा रहा है जहां से सबसे ज्यादा टूरिस्ट पहुंचते हैं। अक्षय ने लिखा था कि भारत के लोग पड़ोसियों से अच्छा बर्ताव करते हैं लेकिन इस तरह की नफरत क्यों बर्दाश्त करें। मालदीव के उप मंत्रियों की टिप्पणी ने न केवल आम भारतीयों को नाराज किया है बल्कि कई ने अपनी बुकिंग भी रद्द कर दी है, मालदीव के राजनेताओं ने भी इसकी निंदा की है।
मालदीव सरकार ने तीन डिप्टी मंत्रियों को किया निलंबित
इस मामले में रविवार को मालदीव सरकार ने तीन डिप्टी मंत्रियों को निलंबित कर दिया। ये तीनों ही मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। इस मामले में मालदीव सरकार ने युवा मंत्री मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महजूम माजिद को निलंबित किया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल करेंगे यूनाइटेड किंगडम का दौरा, खास होगी यह यात्रा
मालद्वीप के पूर्व राष्ट्रपति ने भी जताई आपत्ति
मालदीव की मंत्री मरियम शिउना द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मालद्वीप के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भी आपत्ति जताते हुए बताया कि भारत हमेशा से मालदीव का अच्छा दोस्त रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए अपने पोस्ट में कहा, ‘विदेशी नेताओं और पड़ोसी राष्ट्रों के नेताओं के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य है। यह मालदीव सरकार की आधिकारिक स्थिति को नहीं दर्शाता है। हम अपने सभी साझेदारों और पड़ोसी राष्ट्रों के साथ सकारात्मक बातचीत को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।’
यह था मामला
दरअसल, दो जनवरी को पीएम मोदी ने केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया था और इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। उन्हंने स्नॉर्कलिंग पर हाथ आजमाने के अपने अनुभव को भी उल्लेख किया था। पीएम मोदी के इस पोस्ट पर लक्षदीप की मंत्री मरियम शिउमा ने भारत के प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी के साथ उनका मजाक उड़ाया था। उनकी पोस्ट में पीएम मोदी की लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें भी थी। हालांकि, पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर, पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहीद समेत मालदीव के कई अन्य नेताओं ने निंदा की है। विदेश मंत्री मूसा जमीर ने इस हरकत को अस्वीकार्य बताया है। (एएमएपी)