लोकसभा चुनाव होने में अब कम ही दिन बचे हैं। चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला अब सुलझता दिख रहा है। दरअसल, यूपी में अखिलेश से सुलह के बाद अब ममता बनर्जी ने भी अपने तेवर नरम कर दिए हैं। पहले जहां ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी लेकिन, अब सूत्रों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल, मेघालय में कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे पर बातचीत के लिए तैयार है। सीट शेयरिंग पर दोनों दलों के बीच फाइनल बात भी सामने आई है।

यूपी में अखिलेश ने कांग्रेस को दी पारंपरिक सीट

देश में आम चुनाव से पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए औपचारिक सीट-बंटवारे समझौते पर मुहर लगाई थी। यूपी में अखिलेश ने कांग्रेस को उनकी पारंपरिक सीट अमेठी और रायबरेली समेत 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उठाने का ग्रीन सिग्नल दिया है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी दिल बड़ा करते हुए एमपी में अखिलेश को एक सीट दी है। सपा और कांग्रेस के इस समझौते से ठीक एक दिन बाद 22 फरवरी को ऐसे संकेत मिले हैं कि कांग्रेस पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में भी गठबंधन कर सकती है। इसके लिए टीएमसी ने सीट शेयरिंग पर बातचीत के लिए हामी भरी है।

ममता की रूख, विपक्षी गठबंधन को करेगा मजबूत

पश्चिम बंगाल में टीएमसी का कांग्रेस के प्रति नरम रुख निसंदेह विपक्षी गठबंधन के लिए बड़ी राहत की खबर है जो उसे आगामी आम चुनाव से पहले बूस्ट करने जैसा है। विपक्षी गठबंधन को लेकर सामने आई यह जानकारी इस वक्त इसलिए भी अहम है क्योंकि, हाल ही में नीतीश कुमार ने जनता दल- यूनाइटेड को विपक्ष से अलग करते हुए एनडीए में अपना विलय किया। साथ ही बिहार में आरजेडी को किनारे करते हुए बीजेपी के साथ सरकार बना ली।

ममता ने बंगाल में कांग्रेस को दिया दो सीट का ऑफर

पहले जहां ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ एक भी लोकसभा सीट शेयर करने को तैयार नहीं थी, अब सूत्रों का कहना है कि ममता की पार्टी ने कांग्रेस को दो सीट का ऑफर दिया है। वहीं, बदले में टीएमसी मेघालय और असम में एक-एक सीट चाहती है। टीएमसी के वरिष्ठ नेता, जो कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग बातचीत का हिस्सा भी हैं, उन्‍होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव की बात करें तो मेघालय की तुरा लोकसभा सीट पर टीएमसी को 28% और कांग्रेस को 9% वोट मिले थे। इसलिए हम उचित रूप से कांग्रेस से हमें उस सीट को देने के लिए कह रहे हैं, जबकि हम शिलांग में उनके साथ काम करेंगे, जहां उन्हें 15% वोट मिले थे और हमें 6% वोट मिले थे। असम में, टीएमसी ने दो सीटों की मांग की है, लेकिन उसने बता दिया है कि वह एक सीट पर ही समझौता कर लेगी। टीएमसी नेता का कहना है, “हमारे रुख में कोई अस्पष्टता नहीं है। हम बंगाल में कांग्रेस को दो सीटें देते हैं और बदले में दो सीटें चाहिए।”

यूपी में सपा और कांग्रेस साथ आए, जानिए किसको होगा नुकसान और किसको फायदा

कांग्रेस की इन दलों से बनी बात

कांग्रेस का समाजवादी पार्टी से सीट बंटवारे का ऐलान हो चुका है, आम आदमी पार्टी के साथ भी डील डन है, बंगाल में ममता बनर्जी के साथ भी सकारात्मक चर्चा जारी है। इस पर भी जल्द ही फैसला हो सकता है, इसके अलावा महाराष्ट्र में बातचीत अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। झारखंड में जेएमएम और बिहार में आरजेडी-लेफ्ट से भी सीट बंटवारे की बात फाइनल हो चुकी है, तमिलनाडु में डीएमके साथ भी डील डन है बस ऐलान होना बाकी है।(एएमएपी)