#WATCH दिल्ली: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। pic.twitter.com/YhZdiH7TNk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2023
दस्तावेजों की जांच करने 15 जनवरी तक का समय
कोर्ट ने सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के वकील को सीबीआई मुख्यालय में दस्तावेजों की जांच करने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया है। कोर्ट ने सीबीआई को जांच की सुविधा के लिए पर्याप्त अधिकारी तैनात करने और अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक वकील सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच सीबीआई हेडक्वार्टर जाकर दस्तावेजों की जांच कर सकते हैं। वहीं सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि चार्जशीट से जुड़े सभी दस्तावेज सिसोदिया समेत सभी आरोपियों को दे दिए गए हैं। वहीं कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया है कि तीनों आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी डीवीडी फॉर्मेट में भी सौंप दें।
कोर्ट ने लगाई आरोपियों के वकीलों को फटकार
कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपियों के वकीलों को फटकार लगाई और कहा कि आप लोग जानबूझकर देरी करना चाहते हैं। इसके बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ा दी। बता दें, सीबीआई और ईडी दोनों ने ही मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज किया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। कई बार उन्होंने जमानत याचिका दाखिल की लेकिन हर बार खारिज हो गई।
#BreakingNews | दिल्ली शराब घोटाला मामला
राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए मनीष सिसोदिया
न्यायिक हिरासत बढ़ाने पर थोड़ी देर में सुनवाई
Watch : https://t.co/jZPyE9ZMFI#ManishSisodia #LiquorScamCase #Bharat24Digital @PreetiNegi_ pic.twitter.com/mnjtSCB1ZD
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) December 22, 2023
26 फरवरी को गिरफ्तारी, कैबिनेट से इस्तीफा
बता दें कि सिसोदिया को 26 फरवरी को ‘घोटाले’ में उनकी कथित भूमिका के लिए सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। तब से वह हिरासत में हैं। ईडी ने तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ के बाद 9 मार्च को सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने 28 फरवरी को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि इस मामले में विपक्षी दल भाजपा और दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के बीच जमकर सियासी बयानबाजी भी होती है।(एएमएपी)