
राजधानी के वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में आग लगने की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने मुख्य सचिव को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा है। घटना की विस्तृत जानकारी इकट्ठा जाएगी। मुझे यह भी बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो…मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी।
जोन-2 DCP श्रद्धा तिवारी ने बताया, फोर्स तुरंत यहां पहुंच गई थी। जितने भी फायर ब्रिगेड हैं उनको बुला लिया गया है। दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया गया है। चौथे मंजिल पर आग बुझाने की कोशिश जारी है। SDRF की टीम अंदर गई हुई है। अगर अंदर कोई भी अंदर फंसा होगा तो उसको निकालने की कार्रवाई जारी है। अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आग लगने पर प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा को लिया आड़ेहाथ
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मंत्रालय पहुंचे। दोनों नेता ने मंत्रालय में जाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें रोक दिया।
यह भ्रष्टाचार के पाप को छुपाने की आग:जीतू
इसके बाद पटवारी और सिंघार वल्लभ भवन के सामने धरने पर बैठ गए। जीतू पटवारी ने कहा कि वल्लभ भवन में भाजपा सरकार ने आग लगवाई है। उन्होंने पूछा कि इसके पहले चार बार आग क्यों लगी और दोषी कौन थे? किस विभाग की कौन सी फाइलें जलीं? पटवारी ने कहा कि पहले भी वल्लभ भवन और सतपुड़ा भवन में चार बार अलग-अलग जगह आग लगी है। आज तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई। आग सरकार ने लगाई है और यह भ्रष्टाचार के पाप को छुपाने की आग है।
आग शिवराज और मोहन यादव की लड़ाई का नतीजा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर आग लगवाने का आरोप लगाया। सिंघार ने कहा कि पुरानी सरकार के भ्रष्टाचार छिपाने के लिए यह आग लगवाई गई है। इससे पहले सतपुड़ा भवन में भी इसलिए आग लगाई थी। सिंघार ने कहा कि यह आग शिवराज सिंह और मोहन यादव के बीच की लड़ाई का नतीजा है।
काग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी बीजेपी हमलावर हुए
कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी की हर सरकार भ्रष्टाचार को छिपाने क लिए अग्निकांड का सहारा लेती है। कमलनाथ से पहले जीतू पटवारी ने भी इस मुद्दे को उठाया और उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ रुपये के घोटाले को छिपाने के लिए बीजेपी की सरकार द्वारा षडयंत्र रचा जा रहा है।
कमलनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”मध्य प्रदेश में चल रही भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है। आज जिस तरह से वल्लभ भवन में आग लगी है उससे एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी की हर सरकार भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अग्निकांड का सहारा लेती है।
मध्य प्रदेश की जनता देख रही है कि पहले तो भाजपा की सरकार घोटाला करती है और फिर उसकी लीपापोती करती है और जब इससे भी काम नहीं बनता तो कागज़ात में आग लगा देती है।
सतपुड़ा और वल्लभ भवन भाजपा के भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा
इस अग्निकांड ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सतपुड़ा और वल्लभ भवन भाजपा के भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा बन गए हैं। मध्य प्रदेश की जनता को चार लाख करोड़ के कर्ज़ में दबाया जा रहा है और अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए फाइलों को जलाया जा रहा है।
पिछले साल लगी थी सतपुड़ा भवन में आग
मध्य प्रदेश में पिछले साल सतपुड़ा भवन में आग लग गई थी जिसमें सरकारी दस्तावेज जल गए थे। उधर, वल्लभ भवन में लगी इतनी भीषण थी कि सेना की दमकल टीम को बुलाना पड़ा। वल्लभ भवन में राज्य सचिवालय है और पांचवीं मंजिल पर सीएम का दफ्तर भी है।
विकसित भारत के उद्देश्य को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर का विकास जरूरी : प्रधानमंत्री मोदी
घटना को लेकर सीएम मोहन यादव का बयान आया है और उन्होंने भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है।(एएमएपी)