बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में दिल्ली में आज विपक्षी एकता को लेकर बैठक हुई। नीतीश कुमार अपने साथ तेजस्वी यादव, मनोज झा जैसे नेताओं को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर पहुंचे और लंबी बातचीत हुई। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। मीटिंग के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा अभियान बड़ा है और जल्दी ही बहुत से लोग साथ आएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग मिलकर अधिक से अधिक पार्टियों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। आज हम लोगों की लंबी बात हुई है और एकता की बात तय हुई है।उन्होंने कहा कि अब हम एक बार फिर से अन्य दलों से बात करेंगे और जो लोग भी राजी होंगे, उन्हें साथ लेकर आगे का फैसला लेंगे। मीडिया के सवालों पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग जिस दिन एक साथ बैठेंगे, उस वक्त देखना। बहुत ज्यादा लोग इकट्ठा होंगे। वहीं राहुल गांधी ने इस मीटिंग को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता के लिए यह जरूरी कोशिश है। देश और संस्थानों पर हमला हो रहा है, जिससे मुकाबले के लिए एकजुटता जरूरी हो गई है।

एकजुटता दिखाकर लड़ना है : खरगे

इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी पार्टियों को एकजुट करना और एक होकर आगे जो चुनाव आएंगे, उस चुनाव में एकजुटता दिखाकर लड़ना और यह हमारा निर्णय हुआ है। हम सब उसी रास्ते पर काम करेंगे। तेजस्वी जी, नीतीश जी, सभी हमारे नेतागण जो यहां बैठे हैं। हम सब उसी लाइन पर काम करेंगे।

गठबंधन को एकजुट करने का प्रयास : नीतीश

वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि गठबंधन को एकजुट करने का प्रयास किया गया है। हम सब साथ बैठें और चीजों को तय किया गया है। हम लोगों की इस पर अंतिम तौर पर बात हो गई है। जितने लोग हमारे साथ सहमत होंगे, हम उनके साथ भी बात करेंगे। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि अभी आगे और भी मीटिंग्स होने वाली हैं। इसमें विपक्षी एकता का खाका तैयार किया जाएगा।

विपक्ष का नजरिया विकसित करेंगे : राहुल

इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि जो नीतीश जी ने कहा कि विपक्ष को एक करने में बहुत एतिहासिक कदम लिया गया है। कितनी विपक्षी पार्टियों को इकट्ठा करना है। ये एक प्रक्रिया है। विपक्ष का जो भी नजरिया है, उसे हम विकसित करेंगे और जो भी पार्टियां विचारधारा की लड़ाई में साथ आना चाहती हैं उसको लेकर चलेंगे। जो संस्थानों पर आक्रमण हो रहा है, देश पर आक्रमण हो रहा है, उसके खिलाफ हम लड़ेंगे।

गौरतलब है कि बिहार में राजद-जदयू और कांग्रेस का गठबंधन है। तीनों ही पार्टियां इस महागठबंधन के अंतर्गत बिहार और लोकसभा चुनाव में भाजपा का सामना करने के कदमों पर चर्चा कर चुकी हैं।(एएमएपी)