apka akhbar-ajayvidyutअजय विद्युत ।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर को एक अराजक शहर और वहां के लोगों को नकारात्मक किरदारों के रूप में दिखाने को लेकर ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज को लेकर विरोध का दायरा बढ़ता जा रहा है। प्रसिद्ध हास्य कलाकार और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने शनिवार, 9 दिसंबर को ‘आपका अखबार’ को भेजे एक वीडियो में सरकार से मिर्जापुर को बदनाम करने वाली इस वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग की है। इससे पहले स्थानीय लोग, मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल और कई नेता तथा संगठन मिर्जापुर की छवि खराब करने के लिए वेब सीरीज का विरोध कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि मिर्जापुर के बाद वेब सीरीज का सेशन 2 भी प्रदर्शित हो चुका है और सेशन 3 की तैयारी चल रही है।


 

यही सब है मिर्जापुर में

उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय फिल्म परियोजना से जुड़े राजू श्रीवास्तव कहते हैं कि बार बार अपनी फिल्म या वेब सीरीज में किसी एक ही शहर या मोहल्ले का नाम लेकर उसे बदनाम करना गलत है। वेब सीरीज में ऐसा चित्रित किया गया है जैसे मिर्जापुर में रहने वाले सारे लोग या तो रेपिस्ट हैं या हत्यारे हैं अथवा आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं और वहां सिर्फ गोलियां चलती रहती हैं। वह कहते हैं कि इस प्रकार के नकारात्मक चित्रण से मिर्जापुर वेब सीरीज रिलीज होने के बाद मिर्जापुर बदनाम हुआ है यह बिल्कुल सच है।

गाइडलाइन आनी चाहिए

राजू श्रीवास्तव सरकार और आम जनता दोनों से ऐसी बेव सीरीज पर कड़ा रुख अपनाने का आग्रह करते हैं, ‘इस बारे में कोई गाइडलाइन आनी चाहिए। इस पर सरकार की तरफ से भी रोक लगनी चाहिए और लोगों को भी ऐसी चीजों का बहिष्कार करना चाहिए।’

एक ही शहर के पीछे पड़ना अच्छी बात नहीं

उनका मानना है कि ‘फिल्में, वेब सीरीज, टीवी सीरीज या टीवी धारावाहिक आदि रचनात्मक और सृजनात्मक विधा से जुड़े क्षेत्र हैं। इसमें यह स्वतंत्रता होती है कि आप कुछ नया सृजित कर सकते हैं।’ राजू मिर्जापुर और वहां के लोगों को बदनाम करने की ऐसी कोशिशों के सख्त खिलाफ हैं। वह कहते हैं, ‘अगर सेक्स, हिंसा और अपराध को लेकर ही आपको वेब सीरीज बनानी थी तो टाइटिल बदला जा सकता है। आप मिर्जापुर के बजाय उसे मिर्जाबाद या मिर्जागंज भी कर सकते हैं। विशेषकर एक ही शहर के पीछे पड़ना कोई अच्छी बात नहीं है। इससे मिर्जापुर के लोगों पर सारे देश के लोग शक करते हैं।’

मिर्जापुर को बदनाम करने की साजिश : अनुप्रिया पटेल

MP Anupriya Patel Came Out In Protest Against Mirzapur Web Series

जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी मिर्जापुर वेब सीरीज का विरोध कर चुकी हैं। उन्होंने ट्वीट किया था कि इस सीरीज के माध्यम से जनपद को देश-विदेश में बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। सांसद ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से इस सीरीज की जांच और कार्रवाई करने की मांग भी की थी।

जैसा दिखाया गया ऐसा हमारा मिर्जापुर नहीं

मिर्जापुर के स्थानीय लोगों ने भी वेब सीरीज का विरोध किया है। मिर्जापुर शहर को बदनाम किए जाने से आहत दो छात्राओं शिखा मिश्रा और पूर्णिमा ने नगर के बरिया घाट पर गंगा नदी के किनारे एक अनूठा आयोजन किया था। ‘क्या है मिर्जापुर और कैसा है मिर्जापुर का नजारा?’ विषय पर युवाओं को अपने विचार लिखने थे या चित्र बनाकर बताना था। इसमें सैकड़ों की तादाद में युवा और बच्चों ने भाग लिया था।
स्थानीय युवाओं में आक्रोश है, ‘नकली मिर्जापुर की तुलना में असली मिर्जापुर बहुत अलग है। यहां पर इस तरह गन और गोलीबारी नहीं होती है। इस क्षेत्र की जो समस्या है, शिक्षा और नौकरी को लेकर उसकी बात करनी चाहिए।’


राजकपूर, दिलीप कुमार की हर फिल्म एकसाथ देखनेवाली जोड़ी थी अटल आडवाणी की