पीएम का संबोधन है ऐतिहासिक
अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित करने जा रहे पीएम मोदी पहले भारतीय पीएम होंगे। पीएम मोदी से पहले इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। बेंजामिन नेतन्याहू ने तीन बार अमेरिकी संसद का संयुक्त संबोधन किया है। पीएम मोदी को दिया जाने वाला यह सम्मान अमेरिका दोनों के मजबूद संबंध को दर्शाता है।
कुछ दिनों पहले भारतीय मूल के कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी को पत्र लिखकर पीएम मोदी को आमंत्रित करने का अनुरोध किया था। वाशिंगटन के सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे पर अमेरिकी कांग्रेस में हाई लेवल मीटिंग की गई थी। इसके बाद तय किया गया कि पीएम मोदी को संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। प्रधानमंत्री को शनिवार, 3 जून आज आमंत्रण पत्र भेजा गया। पत्र पर केविन मैक्कार्थी, सीनेट के अधिकांश नेता चक शूमर, सीनेट के रिपब्लिकन नेता मिच मैककोनेल और हाउस डेमोक्रेटिक लीडर हकीम जेफ्रीस ने हस्ताक्षर किए गए थे।
पीएम मोदी को लिए आमंत्रण में कहा गया, ‘आपको (नरेंद्र मोदी) 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए प्रतिनिधि सभा और अमेरिकी कांग्रेस की सीनेट के द्विदलीय नेतृत्व द्वारा आमंत्रित किया जाता है। आपके भाषण भारत की भविष्य की योजनाओं और दोनों देशों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करने का अवसर होगा। आपका भाषण दोनों देशों की दोस्ती को और मजबूत करेगा।”
बाइडेन के साथ करेंगे रात्रिभोज
राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर नरेंद्र मोदी 21 जून को आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका जा रहे हैं। पीएम मोदी 24 जून तक रहेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका छठा अमेरिका दौरा है। 22 तारीख को बाइडेन ने मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का आयोजन किया है। इस महीने के अंत में दोनों देशों के प्रमुख जी7 और क्वाड शिखर सम्मेलन में मिलेंगे। (एएमएपी)