पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ किया संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को शुरू हुए अभी 50 दिन भी नहीं हुए हैं और यह लाखों गांवों तक पहुंच चुकी है। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे।
The campaign for building a Viksit Bharat is rapidly connecting the countrymen and is reaching far-flung areas of the country!
Be it youth, women or elderly of the villages, today, everyone eagerly waits for Modi’s ‘Guarantee Ki Gaadi’!
– PM @narendramodi… pic.twitter.com/hI46BI3a1M
— BJP (@BJP4India) December 27, 2023
लाभार्थियों के साथ संवाद
प्रधानमंत्री ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में कहा कि वे दिन गए जब लोग सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पाने के लिए किसी ‘परिचित’ के न होने के बारे में चिंतित रहते थे। आज आपको याद रखना होगा कि मोदी खुद आपके परिचित हैं। आपको किसी और की जरूरत नहीं है। आपको हर वह लाभ मिलेगा, जिसके आप हकदार हैं। मोदी की ‘गारंटी वाली गाड़ी’ सब तक और हर जगह पहुंचेगी।
बांटे जा चुके हैं 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जहां भी जा रही है, वहां लोगों का विश्वास बढ़ा रही है। यात्रा शुरू होने के बाद उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए 4.5 लाख नए लाभार्थियों ने आवेदन किया है। यात्रा के दौरान मौके पर ही 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार देशव्यापी हेल्थ चेकअप हो रहा है। लगभग 1.25 करोड़ लोगों का हेल्थ चेकअप हो चुका है। इस यात्रा के दौरान 70 लाख लोगों की टीबी से जुड़ी जांच पूरी हो चुकी है। 15 लाख लोगों की सिकल सेल एनीमिया की जांच हुई है। आजकल तो आयुष्मान भारत कार्ड के साथ-साथ आभा कार्ड भी तेजी से बनाए जा रहे हैं।
During the Viksit Bharat Sankalp Yatra, around 1 crore Ayushman Cards have been issued. For the first time, nationwide health checkups are being undertaken, benefitting 1.25 crore people.
Around 70 lakh people have been screened for Tuberculosis, and nearly 15 lakh people have… pic.twitter.com/s8vR40L2FA
— PIB India (@PIB_India) December 27, 2023
महिलाओं को स्वरोजगार देने पर जोर
प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए गांवों में महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए भारत सरकार बहुत बड़ा अभियान चला रही है। बीते वर्षों में देश में लगभग 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 10 वर्षों में कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के जीवन में बदलाव साहस, संतुष्टि और सपनों से भरी कहानी है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देशवासियों को जोड़ने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है, दूर-दराज के गांवों तक पहुंच रहा है। युवा हो, महिला हो या गांव के वरिष्ठ नागरिक हों, ये सब आज मोदी की गारंटी की गाड़ी का इंतजार करते हैं और इस गाड़ी के कार्यक्रम का इंतजाम भी करते हैं। इस महा-अभियान को सफल बनाने के लिए मैं आप सभी देशवासियों के आभार व्यक्त करता हूं।
मणिपुर से मुंबई तक की “भारत न्याय यात्रा” पर निकलेंगे राहुल गांधी
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दिनों जब-जब मुझे इस यात्रा से जुड़ने का अवसर मिला है, तो मैंने एक बात नोट की है। जिस प्रकार देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाएं आत्मविश्वास से अपनी बातें सामने रखते हैं, उन्हें सुनकर मैं खुद विश्वास से भर जाता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के कोटि-कोटि लाभार्थी सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने के माध्यम बन रहे हैं। वे सहायता पाने के बाद रुकते नहीं हैं बल्कि इसमें से एक नई ताकत प्राप्त कर अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अधिक परिश्रम कर रहे हैं।(एएमएपी)