प्रमोद जोशी।
अमेरिका दौरे पर गए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 23 सितम्बर को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से पहली बार आमने-सामने मुलाक़ात की। भारतीय मूल की कमला हैरिस ने पिछले वर्ष इतिहास रचा था जब वे अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद तक पहुँचने वाली पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई मूल की राजनेता बनी थीं।


PM Narendra Modi US Visit: मोदी ने की कमला हैरिस की तारीफ, कहा- आपका उप राष्ट्रपति बनना ऐतिहासिक

प्रधानमंत्री मोदी ने ह्वाइट हाउस में कमला हैरिस के साथ मुलाक़ात के बाद एक साझा प्रेस वार्ता में भारत और अमेरिका को स्वाभाविक सहयोगी बताया। उन्होंने ने कहा, भारत और अमेरिका स्वाभाविक सहयोगी हैं। हमारे मूल्य समान हैं, हमारे भू-राजनीतिक हित समान हैं।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम से मोदी की मुलाक़ात

PM Narendra Modi meets Australian counterpart Scott Morrison in Singapore - The Economic Times

नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की। दोनों देश क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए बन रहे समूह क्वाड के सदस्य हैं। मोदी और मॉरिसन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक के साथ-साथ आपसी संबंध मजबूत करने पर भी जोर दिया।

लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करेंगे दोनों देश

दोनों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक विकास को लेकर भी चर्चा हुई। दोनों ने कोविड-19, व्यापार, रक्षा और स्वच्छ ऊर्जा जैसे कई मुद्दों पर मिलकर काम करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि मोदी और मॉरिसन ने दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने को कहा।

ऑकस ग्रुप

स्कॉट मॉरिसन ने ऑकस ग्रुप की घोषणा होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी से 15 सितंबर को फोन पर बात की थी। यह तीन देशों का एक ग्रुप है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के अलावा अमेरिका और ब्रिटेन भी शामिल है। अमेरिका और ब्रिटेन इस ग्रुप के तहत ऑस्ट्रेलिया को नाभिकीय शक्ति से चलने वाली सबमरीन की तकनीक देने वाले हैं।

योशिहिदे सुगा से मुलाकात

Modi congratulates Yoshihide Suga on appointment as PM of Japan - News Make in India

स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात के बाद (भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार तड़के करीब 3.30 बजे) प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से मुलाकात की। सुगा और मोदी की यह मुलाकात बिलार्ड होटल में हुई, जहां प्रधानमंत्री मोदी ठहरे हैं। इसके बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। इसमें दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे।

जापान से कारोबारी गतिविधियाँ बढ़ाने पर फोकस

मीटिंग के बाद पीएमओ ने सोशल मीडिया पर कहा- दोनों नेताओं के बीच वॉशिंगटन डीसी में अहम बातचीत हुई। इस दौरान कारोबारी और सांस्कृतिक गतिविधियाँ बढ़ाने पर भी फोकस रहा। क्वॉड मीटिंग में दोनों नेता शुक्रवार देर रात फिर मिलेंगे। यानी भारतीय समय से शनिवार की सुबह।
(लेखक रक्षा और सामरिक मुद्दों पर केंद्रित पत्रिका ‘डिफेंस मॉनिटर’ के प्रधान सम्पादक हैं। आलेख ‘जिज्ञासा’ से)