IAS नियाज खान ने क्या कहा?
आईएएस नियाज खान ने जानकारी दी है कि 10 दिनों में किताब अमेजन और ईबुक अमेजन किंडल पर भी उपलब्ध होगी। उन्हें उम्मीद है कि यह पुस्तक उन ब्राह्मणों के बारे में वर्तमान सोच को बदल देगी, जिनकी इस देश में महान उत्पत्ति और उच्च कोटि का बुद्धि कौशल है। उन्होंने आगे लिखा कि यह पुस्तक प्यार का प्रसार करेगी। साथ ही आधुनिक ब्राह्मणों के व्यवहार को भी बदल देगी, जो आधुनिकीकरण और भौतिकवाद से पीड़ित हैं।
वहीं, ट्विटर नियाज खान की पुस्तक पर तंज कसते हुए ट्रोलर अमीर हमजा कुरेशी ने लिखा है कि अभी भी तो देश भर के हर विभाग, संस्था, सड़क से संसद तक ब्राह्मण ही उच्च स्थान पर बैठे है। अग्निबाण नाम के एक ट्विटर हैंडलर ने लिखा है कि अब जातिवादी पत्रकार आपको भूतपूर्व ब्राह्मण कहने लगेंगे। बता दें कि आईएएस अधिकारी नियाज खान पहले भी विवादों में घिरे रहे हैं। वे फिल्म द कश्मीर फाइल्स की रिलीज के समय उसके निदेशक विवेक अग्निहोत्री के साथ ट्विटर पर आरोप-प्रत्यारोप से चर्चा में आये थे। इस मामले में विवाद इतना बढ़ गया था कि प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी नियाजी को नसीहत देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।(एएमएपी)