पीएम मोदी ने आदिवासी कल्याण योजना के तहत एक लाख लोगों को पहली किश्त जारी की
10 साल गरीबों को समर्पित किए
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक ओर जब अयोध्या में दीपावली मनाई जा रही है, तो दूसरी ओर एक लाख अति पिछड़े जनजातीय भाई-बहन जो मेरे परिवार के ही सदस्य हैं, ये मेरे जनजातीय परिवार, अति पिछड़े जनजातीय परिवार उनके घर दिवाली मन रही है, यह अपने आप में मेरे लिए बड़ी खुशी है। उन्होंने कहा कि आज की राज-कथा बिना गरीब, बिना वंचित, बिना वनवासी भाई-बहनों के कल्याण के संभव ही नहीं है। इसी सोच के साथ हम लगातार काम कर रहे हैं। हमने 10 साल गरीबों को समर्पित किए। गरीबों को 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाकर के दिए हैं। जिनको कभी किसी ने पूछा नहीं, उनको मोदी आज पूछता भी है और पूजता भी है।
जिनके पास कुछ नहीं, पहले उनके सुख दुख की चिंता
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाएं अति पिछड़े जनजातीय भाई-बहन तक पहुंचे, यही पीएम जनमन महाअभियान का उद्देश्य है। हमारे देश का विकास तभी हो सकता है जब समाज में कोई छूटे नहीं, हर किसी तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। सरकार पूरी ताकत लगा रही है कि हमारे अति पिछड़े जनजातीय भाई-बहनों तक सरकार की हर योजना जल्द से जल्द पहुंचे। मेरा कोई अति पिछड़ा भाई-बहन अब सरकार की योजना के लाभ से छूटेगा नहीं। उन्होंने कहा कि आज देश में वो सरकार है जो सबसे पहले गरीबों के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा, “आज देश में बो सरकार है जो सबसे पहले आप गरीबों के बारे में सोचती है। आज देश में वो सरकार है जो गरीबों की मुश्किलों कम करने के लिए काम करती है। जिनके पास कुछ नहीं है सबसे पहले हम उनके सुख दुख की चिंता कर रहे हैं।”
Prime Minister @narendramodi interacts with beneficiaries of Pradhan Mantri Janjati Adivasi Nyaya Maha Abhiyan (#PMJANMAN)
PM releases first installment of Rs. 540 crores in bank accounts of PVTG beneficiaries across 19 States and UT, for construction of 1 lakh pucca houses… pic.twitter.com/QVelJQC0Df
— PIB India (@PIB_India) January 15, 2024
आदिवासी इलाकों तक बिजली और सड़क पहुंचायी
मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार जो आकांक्षी जिला प्रोग्राम चला रही है उसका सबसे बड़ा लाभ हमारे आदिवासी भाई-बहनों को ही मिला है। हमने आदिवासी इलाकों तक बिजली और सड़क पहुंचायी है। हमने ऐसी व्यवस्था की है कि एक राज्य का राशन कार्ड दूसरे राज्य में भी चल जाए। ऐसे ही आयुष्मान भारत योजना है। इस योजना के तहत आपको देशभर में कहीं भी मुफ्त इलाज मिलेगी ही मिलेगा।
पीएम मोदी की देशवासियों से अपील, ’22 जनवरी को हर घर में जलाएं ‘श्रीराम ज्योति’’
स्किल सेल बीमारी को करेंगे जड़ से खत्म
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भी स्किल सेल की जांच की जा रही है। स्किल सेल अनीमिया के खतरों से आप सभी अच्छी तरह परिचित हैं। इस बीमारी से आदिवासी समाज की कई-कई पीढ़ियां प्रभावित रही हैं। अब सरकार कोशिश में जुटी है कि एक पीढ़ि से दूसरी पीढ़ी में जाने वाली ये बीमारी जड़ से समाप्त हो। उन्होंने कहा कि मेरे आदिवासी भाई बहन भले ही दूर दराज के इलाकों में रहते हों, लेकिन दूरदृष्टि कमाल की होती है। आज आदिवासी समाज देख और समझ रहा है कि कैसे हमारी सरकार जनजातीय संस्कृति और उनके सम्मान के लिए काम कर रही है।(एएमएपी)