22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान
प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। बंद शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच थर्ड लाइन में विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ा दिया। नक्सलियों ने इस स्थान को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया है। इस विस्फोट की जानकारी इस रेल खंड की दूसरी लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी के क्रू और गार्ड ने नजदीकी स्टेशन को दी गई। इसके बाद चक्रधरपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया। इसके बाद फौरन मार्ग में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।
Jharkhand | Railway track between Manoharpur and Goilkera under Goilkera police station limits was blown up by Naxals last night. Restoration work underway pic.twitter.com/dlSXek8Kbq
— ANI (@ANI) December 22, 2023
सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने कहा की सूचना मिलते ही समूचे रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया । सुरक्षाबल की टीम को मौके पर भेजा गया। डीआरएम एजे राठौड़ ने तड़के चार बजे के बाद कहा कि अब तक ट्रेनों का परिचालन बहाल नहीं हो पाया है। चक्रधरपुर राउरकेला सरंडा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद कर दिया गया है ।
क्रिप्टो करेंसी मार्केट में तेजी, 44 हजार डॉलर के पार पहुंचा बिटकॉइन