एनटीपीसी ने नेपाल को बांग्लादेश तक 50 मेगावाट बिजली भेजने की सहमति दी।
प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ की भारत यात्रा के समय द्विपक्षीय बातचीत में नेपाल की तरफ से यह प्रस्ताव रखा गया था। नेपाल ने अपने यहां की बिजली को भारत के रास्ते बांग्लादेश तक भेजने में सहयोग करने का आग्रह किया था। नेपाल के इस प्रस्ताव को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वीकार करते हुए आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया था।
नेपाल विद्युत प्राधिकरण के प्रबन्ध निदेशक कुलमान घिसिंग ने कहा कि पिछले महीने ही नेपाल और भारत के ऊर्जा सचिवों की बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए त्रिपक्षीय समझौते के लिए आगे बढ़ने पर भारत ने हरी झंडी दे दी थी। इसके बाद तीनों देश की नोडल एजेंसियों के कई चरणों की बातचीत के बाद सहमति होने की जानकारी दी गई है। हालांकि, 40 मेगावाट बिजली बांग्लादेश को बेचना फिलहाल भले ही कम दिख रहा है, लेकिन भारत के रास्ते तीसरे देश में ऊर्जा का निर्यात करना नेपाल के लिए एक बडी उपलब्धि है। इससे आने वाले दिन में नेपाल के बिजली व्यापार का रास्ता तीसरे देश के लिए भी खुल जाएगा।
घिसिंग ने यह भी जानकारी दी है कि एनटीपीसी ने फिलहाल 50 मेगावाट तक बिजली बांग्लादेश को भेजने पर अपनी सहमति दे दी है। नेपाल की योजना है कि अपर कर्णाली हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट से उत्पादित 500 मेगावाट बिजली बांग्लादेश को बेचा जाए। इस हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट का निर्माण भारतीय ढांचागत कंपनी जीएमआर कर रही है।(एएमएपी)