शक्तिकांत दास की लेंगे जगह।

भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर होने जा रहे 56 वर्षीय संजय मल्होत्रा प्रधानमंत्री मोदी के पसंदीदा अफसरों में शुमार हैं। 1990 बैंच के राजस्थान कैडर के आईएएस अफसर हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री ली। प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई की और 30 सालों से मल्होत्रा ने पावर, फाइनेंस, टैक्सेशन, आईटी और माइंस जैसे विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं।

वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) संजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक के अगले गवर्नर होंगे। एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के अंसार केंद्र सरकार ने सोमवार को आरबीआई के नए गवर्नर के लिए संजय मल्होत्रा के नाम का ऐलान किया। वह मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। दास को पहली बार दिसंबर 2018 में RBI गवर्नर अपॉइंट किया गया था। उनका कार्यकाल 10 दिसंबर को खत्म हो रहा है। संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को आरबीआई के नए गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। उनका कार्यकाल अगले 3 साल के लिए होगा। संजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर होंगे।

संजय मल्होत्रा 1990 बैंच के राजस्थान कैडर के आईएएस अफसर हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से उन्होंने मास्टर्स की पढ़ाई की है। बीते 33 सालों से मल्होत्रा ने पावर, फाइनेंस, टैक्सेशन, आईटी और माइंस जैसे विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं। नवंबर 2020 में वह आरईसी के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर बने थे। मल्होत्रा ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।

संजय मल्होत्रा को राज्य और केंद्र सरकार में फाइनेंस और टैक्सेशन के क्षेत्र में काम करने का व्यापक अनुभव है। अपने वर्तमान कार्यभार के तहत वे डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स के संबंध में टैक्स पॉलिसी मेकिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

संजय मल्होत्रा को फाइनेंस के मामलों में सुधारवादी और मजबूत काम करने वाले अफसरों में गिना जाता है। उन्हें राजस्थान के करीब सभी विभागों में काम करने का अनुभव है। मल्होत्रा की PM मोदी के पसंदीदा अफसरों में गिनती होती है।

उल्लेखनीय है कि उर्जित पटेल के अचानक गवर्नर पद छोड़ने के बाद शक्तिकांत दास को 12 दिसंबर 2018 को आरबीआई का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था। तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें सेवा विस्तार दिया गया था।