इंडिया गठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार ने पहली बार इंडिया गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे-सीधे राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना हमने कराया और झूठ का क्रेडिट लेने के लिए कुछ कुछ बोल रहे हैं। दरअसल, इन दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है। राहुल ने यात्रा के दौरान देश भर में जातिगत गणना की जरूरत बताते हुए कहा कि बिहार में पिछड़े वर्गों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। इसी पर नीतीश कुमार ने जवाबी पलटवार किया है ।

राहुल गांधी को लेकर सवाल पूछने पर बिफरे नीतीश कुमार

बुधवार को नीतीश कुमार एक्शन में देखे गए। अचानक वह पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच गए वहां अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था पर बैठक की और पदाधिकारी को कई निर्देश दिया। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की। इस दौरान राहुल गांधी के उस बयान की चर्चा हुई जिसमें उन्होंने बिहार में जातीय जनगणना उनके दबाव में कराने की बात कही थी। इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी झूठ का क्रेडिट लेने के लिए यह सब बात कर रहे हैं। जदयू अध्यक्ष ने दावा किया कि वे फालतू बात करते हैं। बिहार में जातिगत गणना हमने अपने दम पर कराया। वे भी चुप बैठ गए थे। उनमें कोई दम नहीं। नीतीश ने कहा कि जाति आधारित गणना कब हुआ? आप भूल गए। मैंने नौ पार्टियों की मौजूदगी में जाति गणना करवाया। 2019 और 2020 में विधानसभा से लेकर सार्वजनिक बैठकों तक हर जगह जाति जनगणना कराने की बात कहता रहता था। इसके बाद 2021 में मैं प्रधानमंत्री से भी मिलने गया।

नीतीश कुमार मामूली दबाव भी नहीं सह पाते हैं : राहुल

दरअसल, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक चुटकुला के जरिए हमला बोला था। उन्होंने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार मामूली दबाव भी नहीं सह पाते हैं। थोड़ा सा दबाव पड़ने पर यू-टर्न ले लेते हैं। इसके बाद राहुल ने दावा किया कि बिहार में जातीय गणना उनके ही दबाव में हुई। बिहार की जनता से इंडी गठबंधन ने सामाजिक न्याय का वादा किया था। राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार को हमने स्पष्ट कहस कि आपको जातिगत गणना करानी होगी, हम छूट नहीं देंगे। इसके बाद राजद और कांग्रेस ने दबाव डालकर यह काम करवाया। राहुल ने यह भी कहा था कि सरकार में आने पर इंडी गठबंधन पूरे देश में जातीय गणना कराने पर प्रतिबद्ध है। (एएमएपी)