‘Has he forgotten when caste census happened? I conducted it in the presence of 9 parties. He is taking fake credit, what can I do? Let it be,’ says Bihar CM Nitish Kumar on Rahul Gandhi taking credit for the caste census in Bihar#NitishKumar #Bihar #CasteCensus #RahulGandhi pic.twitter.com/IcUjgSgKz3
— News18 (@CNNnews18) January 31, 2024
राहुल गांधी को लेकर सवाल पूछने पर बिफरे नीतीश कुमार
बुधवार को नीतीश कुमार एक्शन में देखे गए। अचानक वह पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच गए वहां अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था पर बैठक की और पदाधिकारी को कई निर्देश दिया। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की। इस दौरान राहुल गांधी के उस बयान की चर्चा हुई जिसमें उन्होंने बिहार में जातीय जनगणना उनके दबाव में कराने की बात कही थी। इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी झूठ का क्रेडिट लेने के लिए यह सब बात कर रहे हैं। जदयू अध्यक्ष ने दावा किया कि वे फालतू बात करते हैं। बिहार में जातिगत गणना हमने अपने दम पर कराया। वे भी चुप बैठ गए थे। उनमें कोई दम नहीं। नीतीश ने कहा कि जाति आधारित गणना कब हुआ? आप भूल गए। मैंने नौ पार्टियों की मौजूदगी में जाति गणना करवाया। 2019 और 2020 में विधानसभा से लेकर सार्वजनिक बैठकों तक हर जगह जाति जनगणना कराने की बात कहता रहता था। इसके बाद 2021 में मैं प्रधानमंत्री से भी मिलने गया।
नीतीश कुमार मामूली दबाव भी नहीं सह पाते हैं : राहुल
दरअसल, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक चुटकुला के जरिए हमला बोला था। उन्होंने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार मामूली दबाव भी नहीं सह पाते हैं। थोड़ा सा दबाव पड़ने पर यू-टर्न ले लेते हैं। इसके बाद राहुल ने दावा किया कि बिहार में जातीय गणना उनके ही दबाव में हुई। बिहार की जनता से इंडी गठबंधन ने सामाजिक न्याय का वादा किया था। राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार को हमने स्पष्ट कहस कि आपको जातिगत गणना करानी होगी, हम छूट नहीं देंगे। इसके बाद राजद और कांग्रेस ने दबाव डालकर यह काम करवाया। राहुल ने यह भी कहा था कि सरकार में आने पर इंडी गठबंधन पूरे देश में जातीय गणना कराने पर प्रतिबद्ध है। (एएमएपी)