साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक दौड़ेगी ट्रेन
तीन हफ्ते बाद इस अनोखी ट्रेन को चलाने की तैयारी जोरो शोरों से की जा रही है। आपको बता दें रैपिड रेल गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक दौड़ेगी। इसका पहला खंड साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबा है। इसके लिए ट्रैक को बनाने का काम भी पूरा हो चुका है। इसलिए अगले महीने से ये रेल दुहाई डिपो से साहिबाबाद के बीच यात्रियों के लिए 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने लगेगी।
ट्रेन में तमाम तरह की अनोखी सुविधाएं
रैपिड ट्रेन के बारे में बात करें तो इस ट्रेन की यात्रा का समय केवल 55 मिनट का होगा। इस ट्रेन की सीटें बेहद आरामदायक हैं। ट्रेन में एडजेस्टेबल चेयर है इसके साथ ही खड़े होने वाले यात्रियों के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही वाईफाई की सुविधा, मोबाइल-यूएसबी चार्जर, बड़ी-बड़ी खिड़कियां, इंटेग्रेटेड एसी सिस्टम, ऑटोमेटिक डोर कंट्रोल सिस्टम, समान रखने की जगह, ड्राइवर से बातचीत करने के लिए डायनेमिक रुट मैप, इंफोटेंटमेंट सिस्टम जैसी तमाम सुविधाएं दी गई है। इस ट्रेन के दरावजा पूरी तरह से ऑटोमेटिंग है।
2 रुपये प्रति किमी होगा किराया
अब कइयो के मन में सवाल आ रहा होगा की इसका किराया कितना होगा तो ये भी आपको बत देते हैं। ट्रेन में किराया करीब 2 रुपये प्रति किमी होगा। बाद में इसका किराया बढ़ाने का अधिकार निजी एजेंसी को नहीं होगा। मेट्रो की तरह किराया कमेटी ही तय करेगी। जो जज की अध्यक्षता में बनती है। दिल्ली मेट्रो की सात लाइनों पर रैपिड लाइन की कनेक्टिविटी होगी। इसे मुनिरका, आईएनए और एरोसिटी से भी जोड़ा जाएगा।
30 रैपिड ट्रेन चलाने की तैयारी में केंद्र सरकार
बता दें दिल्ली से मेरठ के बीच साल 2025 में रैपिड ट्रेन का परिचालन किया जाना है। इस पूरे रेलवे कॉरिडोर को तीन खंड में पूरा किया जाना है। दूसरा फेज साहिबाबाद से मेरठ तक का होगा। यह फेज मार्च 2024 तक पूरा होगा।
इसके बाद अंतिम फेज मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक होगा। इस फेज का काम 2025 तक शुरू हो जाएगा। वहीं सरकार की कोशिश है कि दिल्ली से मेरठ के बीच पूरे रुट के निर्माण के बाद कुल 30 रैपिड ट्रेनों को चलाने की तैयारी की जाए। इसके साथ ही गाजियाबाद के दुहाई यार्ड में रैपिड रेल कॉरिडोर का ऑपरेशन एंड कमांड कंट्रोल सेंटर तैयार किया जा रहा है।(एएमएपी)