पीएम मोदी ने हरियाणा के रेवाड़ी में किया एम्स अस्पताल का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में एम्स अस्पताल का शिलान्यास किया। 203 एकड़ ज़मीन पर बनने वाले इस अस्पताल में एम्स में 750 बेड की सुविधा होगी। साथ ही यहां पर एमबीबीएस की 100 सीटें हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 9,750 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां सड़कें होंगी, रेल लाइन होंगी। जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे, तभी प्रदेश विकसित होगा। उन्होंने कहा कि हमें हरियाणा में 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजना को सौंपने का अवसर मिला है। इसमें रेवाड़ी एम्स, गुरुग्राम मेट्रो। कई रेल लाइन, कई ट्रेनें और ज्योतिसर में आधुनिक भव्य म्यूजियम शामिल है। पीएम ने कहा कि हरियाणा के हर जिले में मेडिकल कॉलेज पर काम चल रहा है।
जो लोग कभी राम मंदिर बनने का विरोध करते थे, वे अब जय सियाराम कह रहे
इस दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग कभी राम मंदिर बनने का विरोध करते थे, वे अब जय सियाराम कह रहे हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब तो देश की जनता भी कह रही है कि 370 हटाने वालों को हम 370 सीटें देकर लाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरी गारंटी थी कि 370 हटाऊंगा और वह होकर रहा। इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन लागू करने का भी जिक्र किया।
#WATCH | Haryana CM Manohar Lal Khattar felicitates Prime Minister Narendra Modi in Rewari, Haryana
PM will inaugurate, dedicate to nation and lay the foundation stone of multiple development projects worth more than Rs 9750 crore. PM will lay the foundation stone of the… pic.twitter.com/L5gYu8FMyq
— ANI (@ANI) February 16, 2024
हरियाणा के लोगों को मिला वन रैंक वन पेंशन से सबसे ज्यादा लाभ
उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन से सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा के लोगों को ही मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि वन रैंक वेन पेंशन से इतनी रकम पूर्व सैनिकों को मिली है, जितना कांग्रेस की सरकार में डिफेंस पर कुल खर्च का बजट ही होता था। प्रधानमंत्री ने इस दौरान रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास किया और कहा कि मैं ही इसका उद्घाटन भी करूंगा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं ऐसी तमाम गारंटियां गिना सकता हूं, जो देशवासियों के आशीर्वाद से पूरी हो चुकी हैं। अब यदि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड देखेंगे तो यह है कि देश की आधी से ज्यादा आबादी को छोटी-छोटी चीजों से दूर रखा गया।
कांग्रेस के पास अब कार्यकर्ता भी नहीं बचे
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज स्थिति यह है कि कांग्रेस के पास तो अपने कार्यकर्ता भी नहीं बचे हैं। इनकी जहां सरकारें हैं, वहां उन्हें भी संभालना मुश्किल हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि एक दौर था कि दक्षिण हरियाणा को थोड़ा पिछड़ा कहा जाता था, लेकिन अब इसी इलाके में विकास तेज गति से हो रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे अब इसी इलाके से गुजर रहा है। यह नूंह, पलवल जैसे इलाकों से जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को पहले रेलवे के लिए 300 करोड़ का बजट मिलता था, लेकिन इस बार 3000 करोड़ का रखा गया है।
BIG BREAKING NEWS 🚨 PM Modi in a HUGE Haryana rally said that Congress people who never wanted the Ram Mandir to be built, have also started chanting Jai Siya Ram 🚩
PM Modi said Congress people considered Lord Ram imaginary when the country wanted a grand Ram temple to be… pic.twitter.com/N3O2kZzmuI
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) February 16, 2024
नौजवानों को बड़ी संख्या में मिला रोजगार
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अंतर बीते 10 सालों में आया है। जींद, रोहतक, सोनीपत, हांसी जैसी नई रेल लाइनों का विकास हुआ है। इसके अलावा अंबाला कैंट जैसी लाइनों के दोहरीकरण से लाखों लोगों का फायदा होगा। ऐसी सुविधाएं जब बनती हैं तो जीवन भी आसान होता है और कारोबार भी आसान होता है। पीएम मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र में किसानों को पानी की बहुत समस्या रहती थी, लेकिन इसके समाधान के लिए भी सराहनीय कदम राज्य सरकार ने उठाए। उन्होंने कहा कि आज दुनिया की सैकड़ों बड़ी कंपनियां हरियाणा से चल रही हैं। इसमें नौजवानों को बड़ी संख्या में रोजगार मिला है।
VIDEO | “People are saying that since I have come to Rewari again, it is your blessings that ‘Abki Baar NDA Sarkar 400 Paar’,” says PM Modi in Rewari, Haryana. pic.twitter.com/6UAjcPQCHQ
— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2024
एम्स अस्पताल में क्या क्या होंगी सुविधाएं
जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव माजरा मस्तील भारखी में यह एम्स अस्पताल बनेगा। इसमें 720 बिस्तर रहेंगे। 60 सीट के साथ नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों के साथ आयुष ब्लॉक, संकाय और कर्मचारियों के लिए आवासीय आवास, स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए छात्रावास, रात्रि विश्राम गृह, गेस्ट हाउस, सभागार आदि सुविधाएं होंगी। वहीं, यहां कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो-एंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी सहित अन्य देखभाल सेवाएं उपलब्ध होंगी। संस्थान में गहन देखभाल इकाई, आपातकालीन और ट्रॉमा यूनिट, सोलह मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, डायग्नोस्टिक प्रयोगशालाएं, ब्लड बैंक, फॉर्मेसी भी अस्पताल में होगी। (एएमएपी)