ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 सेमी फाइनल में शिरकत करने वाली चारो टीमों की तस्वीर बिल्कुल साफ है। खिताब पर कब्जा जमाने के लिए सभी टीमों के पास दो मैच शेष हैं। इन दोनों मुकाबलों में जिस टीम को जीत मिलेगी, उसका वर्ल्ड कप 2023 पर कब्जा होगा।
वर्ल्ड कप के लिए कुल 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की घोषणा की गई है। खिताब जीतने वाली टीम को कुल चार मिलियन अमेरिकी डॉलर प्राप्त होंगे, जबकि उपविजेता टीम को दो मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। वहीं, मैच शुरू होने से पूर्व नॉकआउट चरण की कुछ अहम जानकारी लें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा पहला सेमी फाइनल मुकाबला।
🚨 The past trauma is associated with every Semi-Final clash in World Cup.#INDvsNZpic.twitter.com/mUiaWEfnSS
— Haroon 🏏🌠 (@Haroon_HMM) November 14, 2023
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमी फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच का गवाह मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम बनेगा। इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी, उसे फाइनल का टिकट प्राप्त होगा। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में भी भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमी फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी। हालांकि, सेमी फाइनल मुकाबले में भारत को कीवी टीम के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी खिताब जीतने से चूक गई थी। उसे फाइनल में इंग्लैंड ने मात दिया था।
वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां जीतने वाली टीम पहले सेमी फाइनल की विजेता टीम से खिताब के लिए जंग लगाएगी। इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक मैच का गवाह अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनेगा
भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए अंपायर और मैच रेफरी:
थर्ड अंपायर: जोएल विल्सन
फोर्थ अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक
मैच रेफरी: एंडी पायक्राफ्ट
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए अंपायर और मैच रेफरी:
थर्ड अंपायर: क्रिस गैफनी
फोर्थ अंपायर: माइकल गॉफ
मैच रेफरी: जवागल श्रीनाथ