संयोजक बनाए जाने पर नहीं हुआ फैसला
समिति में समाजवादी पार्टी के नेता जावेद खान, जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह, सीपीआई के नेता डी. राजा और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को भी जगह दी है। इंडिया गठबंधन के लिए किसी एक वरिष्ठ नेता को संयोजक बनाए जाने की भी चर्चा थी, लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। नीतीश कुमार और मल्लिकार्जुन खरगे का नाम संयोजक के तौर पर चल रहा था। सूत्रों का कहना है कि गठबंधन के लिए संयोजक के पद पर शायद आज फैसला न हो पाए। यही नहीं संयोजक भी कोई एक ही हो सकता है और उसे लेकर खींचतान की स्थिति न हो, इसलिए इस पर कोई बात नहीं की जा रही है।

गठबंधन का “लोगो” भी नहीं हो पाया फाइनल
संयोजक को लेकर उठ रहा बड़ा सवाल
शरद पवार जैसे सीनियर नेता को 13 सदस्यों की समिति में शामिल किए जाने से सवाल उठ रहा है कि अब कोई संयोजक बनाया भी जाएगा या नहीं। दरअसल वह गठबंधन के सबसे सीनियर नेताओं में से एक हैं। ऐसे में नीतीश कुमार या फिर मल्लिकार्जुन खरगे जैसे किसी अन्य नेता की लीडरशिप में वह काम करेंगे या नहीं। यह भी एक सवाल है। यही वजह है कि माना जा रहा है कि अब शायद किसी संयोजक का ऐलान न किया जाए। “इंडिया” गठबंधन के फैसले इसी समन्वय समिति के जरिए ही लिए जा सकते हैं।(एएमएपी)



