प्रधानमंत्री ने यूपी को दी 21 हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात
#WATCH | PM Modi in UP’s Bulandshahr says, “Earlier governments in Uttar Pradesh behaved like rulers, did not pay attention to the state….Many generations had to pay the price for it and it also caused huge loss to the nation. How could the country be strong when its largest… pic.twitter.com/ftLaT7Zof1
— ANI (@ANI) January 25, 2024
पीएम मोदी ने राम मंदिर का किया जिंक्र
भाषण की शुरुआत राममंदिर के जिक्र के साथ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 22 तारीख को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए और अब यहां जनता जनार्दन के दर्शन का सौभाग्य मिला है। प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूरा हुआ है। राष्ट्र प्रतिष्ठापना का कार्य पूरा करना है। हमारा लक्ष्य 2027 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। लक्ष्य बड़ा हो तो उसके लिए हर साधन जुटाना होता है। सबको मिलकर प्रयास करना होता है। भारत का विकास उत्तर प्रदेश के विकास के बिना संभव नहीं है। इसके लिए खेत खलिहाल, विज्ञान और उद्योग जैसी हर शक्ति को जगाना है।
सीएम कल्याण सिंह को किया याद
राममंदिर के लिए कभी अपनी सरकार कुर्बान करने वाले पूर्व सीएम कल्याण सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह आज जहां भी होंगे आनंदित हो रहे हों। पीएम ने कहा कि इस क्षेत्र ने तो देश को कल्याण सिंह जैसा सपूत दिया, जिन्होंने रामकाज और राष्ट्रकाज के लिए अपना जीवन समर्पित किया। आज वह जहां हैं अयोध्या धाम को देखकर बहुत आनंदित हो रहे होंगे। यह हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह और उनके जैसे अन्य लोगों का सपना पूरा किया है।’
#BreakingNews: ‘Your love and support is my strength. Western Uttar Pradesh got projects worth 19,000 crore rupees. I would like to congratulate you for that,’ said PM Modi in his address in Bulandshahr #PMModi #UttarPradesh #BJP pic.twitter.com/qdIyS0h8QF
— News18 (@CNNnews18) January 25, 2024
पिछली सरकारों पर बोला हमला
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पहले लंबे समय तक यहां सरकार चलाने वालों ने शासकों की तरह बर्ताव किया। जनता को अभाव में रखने और समाज में बंटवारे का रास्ता उनके लिए सत्ता पाने का सबसे सरल माध्यम था। इसकी कीमत उत्तर प्रदेश की अनेक पीढ़ियों ने भुगती है। लेकिन साथ-साथ देश को भी इसका बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। अगर देश का सबसे बड़ा राष्ट्र ही कमजरो होगा तो देश कैसे ताकतवर हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैं तो उत्तर प्रदेश का सांसद हूं, मेरी विशेष जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक लोग गरीबी हटाओ के नारे लगाते रहे और कुछ लोग सामाजिक न्याय के नाम पर झूठ बोलते रहे। लेकिन गरीबों ने देखा कि केवल कुछ लोग ही अमीर हुए और इससे उनकी राजनीति को फायदा हुआ, लेकिन देश में हालात बदल रहे हैं, मोदी पूरी ईमानदारी से आपकी सेवा कर रहा है।
किसानों के लिए सरकार ने किए कई काम
पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन से जुड़ी सरकार ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लगातार कम करने की कोशिश की है। हमारी सरकार इथेनॉल बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों का कल्याण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज सरकार हर किसान के परिवार के चारों ओर एक पूर्ण सुरक्षा कवच बना रही है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसानों को उर्वरक मिलता रहे। पिछले कुछ वर्षों में हमारी सरकार ने लाखों करोड़ रुपए खर्च किए हैं। आज दुनिया में यूरिया की एक बोरी 3000 रुपए तक मिलती है, लेकिन भारत के किसानों को यह 300 रुपए से भी कम में मिल रही है। यही नहीं, हमने नैनो यूरिया भी बनाया है, जिससे किसानों की लागत कम होगी।
यूपी के कई शहर मेट्रो सुविधा से जुड़ रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का पहला नमो भारत प्रोजेक्ट पश्चिमी यूपी में ही शुरू हुआ है। यूपी के कई शहर मेट्रो सुविधा से जुड़ रहे हैं। सरकार के प्रयासों से आज पश्चिमी यूपी रोजगार देने वाले प्रमुख सेंटर में से एक बन रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज यह शहर दुनिया भर के निवेश के लिए तैयार है। इसका लाभ पूरे यूपी विशेष तौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आप यह जानते हैं कि पहले खराब कनेक्टिविटी के कारण समय पर किसानों की पैदावार बाजार नहीं पहुंच पाती थी। उन्होने कहा कि यूपी की कई सारी चुनौतियों का हल नए एयरपोर्ट और फ्रंट कॉरिडोर में हैं। अब उत्तर प्रदेश के सामान बहुत आसानी से विदेश के बाजार में पहुंचेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार की कोशिश है कि गरीबों का जीवन आसान हो।
We have to further pave the way from ‘Dev to Desh’ and ‘Ram to Rashtra’: PM Modi in UP’s Bulandshahr
Read @ANI Story | https://t.co/I7PPUVG7Fk#PMModi #UttarPradesh #LoksabhaElections2024 pic.twitter.com/Y6xlM3U9Qs
— ANI Digital (@ani_digital) January 25, 2024
यूपी की प्रगति प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन से हुई संभव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उप्र के 25 करोड़ जनमानस की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से स्वागत अभिनंदन करता हूं। उप्र आज देश के विकास की प्रक्रिया के साथ तेजी से बढ़ता हुआ राज्य है। यह सब प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से संभव हो पा रहा है। हम सबका सौभाग्य है कि मोदी जैसा नेतृत्व हम सबको प्राप्त हो रहा है। मौसम की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से दिल्ली से बुलंद शहर पहुंचे हैं। इससे पहले कभी कोई प्रधानमंत्री ऐसे नहीं आया होगा। अयोध्या का कार्यक्रम पूरे भारत एवं दुनिया ने देखा है। उसके तुरंत बाद बुलंदशहर आए और उत्तर प्रदेश को 21 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं। पहले मीटर गेज को ब्राड ग्रज करने में भी दिक्कत होती थी। आज नई-नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
युवा अपने वोट से देश की दिशा और दृष्टिकोण करेंगे तय : प्रधानमंत्री मोदी
उप्र को 21 हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं की दी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश को करीब 21 हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर और मेरठ जिले से संबंधित 20,700 करोड़ रुपये से अधिक की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू खुर्जा और न्यू रेवाड़ी के बीच 173 किलोमीटर रेलखंड पर मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।(एएमएपी)