धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों ने किया बंद का समर्थन
राजस्थान पुलिस ने श्री राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों की तलाश में पूरी ताकत झोंक दी है। हत्यारों की राजस्थान समेत चार अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश में तलाश की जा रही है। राजपूत समाज ने हत्याकांड के विरोध में आज यानि बुधवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया है। कई धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों ने बंद को समर्थन दिया है।
कई शहरों में स्कूल-कॉलेज भी बंद
बंद का जयपुर समेत राज्य के लगभग सभी हिस्सों में व्यापक असर है। अधिकतर दुकानें और बाजारों को बंद रखा गया है। सड़कों पर गाड़ियां कम चल रही हैं और कई शहरों में स्कूल-कॉलेज भी बंद किए गए हैं। सड़कों पर जगह-जगह धरना और विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है। कई जगह प्रदर्शनकारियों ने टायरों में आग लगाकर रास्ता बंद कर दिया। हत्याकांड के बाद राजपूत समाज में जबरदस्त आक्रोश है और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोग जयपुर पहुंच रहे हैं। जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल के बाहर धरना जारी है।
ये हैं तीन प्रमुख मांगे
सर्व समाज की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है। धरनास्थल पर राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने मीडिया से कहा कि उनकी तीन प्रमुख मांगे हैं जिनमें इस मामले कई जांच एनआईए से करने, आरोपियों का इनकाउंटर करने और गोगामेड़ी को सुरक्षा नहीं देने के मामले की हाई कोर्ट के जज से जांच शामिल है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक गोगामेड़ी के हत्यारों का एनकाउंटर नहीं होता तब तक राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को शपथ नहीं लेने दिया जाएगा।
बंद का असर
जयपुर
बंद का सबसे अधिक असर राजधानी जयपुर में दिख रहा है, जहां मंगलवार को सुखदेव सिंह की उनके आवास में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जयपुर में लो-फ्लोर बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। अधिकतर दुकानें और बाजारों को बंद रखा गया है। सड़कों पर गाड़ियां बहुत कम हैं। जगह-जगह बैरेकेडिंग की गई है। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
जोधपुर
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड के विरोध में राजस्थान बंद का जोधपुर में भी बड़ा असर देखने को मिला है। नई सड़क चौराहे पर राजपूत और सर्व समाज का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के समर्थकों ने दुकानों को बंद कराया। शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
Karni Sena leader Sukhdev Singh who was shot dead in Jaipur today,
He was big supporter of Ashok Gehlot, just few days ago he praised him.“Ashok Gehlot delivered the promises he made to Rajasthan”. 💔
We lost such a young & bold man in BJP govt.pic.twitter.com/GirctGbXcl
— Amock (@Politics_2022_) December 5, 2023
धौलपुर
राजस्थान बंद के आह्वान पर धौलपुर में व्यापक असर दिखा है। सैपऊ, राजाखेड़ा में सर्वसमाज के लोगों ने एकत्रित होकर बंद का समर्थन किया। दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग करते हुए नारेबाजी की गई।
करौली
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं। शहर के बाजार में अधिकतर दुकानें बंद हैं। हालांकि, जरूरी सेवाओं की कुछ दुकानें खुली हुई हैं।
दौसा
दौसा में राजपूत समाज के लोगों ने हाईवे 11-बी पर जाम लगाया। खानपुर मोड़ के पास करीब एक घंटे तक रास्ते को बंद रखा गया। इसकी वजह से लंबा जाम कर लगया। मंडावरी थाना पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को हाईवे से हटाया।
अजमेर
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद अजमेर में मिला जुला असर दिखा। मसूदा कस्बे में बाजार बंद है। हालांकि, विजयनगर में बंद का असर नहीं दिखा। यहां बाजार खुला हुआ है।
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। गोगामेड़ी के गार्ड अजीत सिंह भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बदमाशों की फायरिंग में उनको गोगामेड़ी के घर ले जाने वाले युवक नवीन शेखावत की भी मौत हो गई। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट की भी डिटेल जुटा रही है। केंद्रीय जल शक्तिमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पुलिस निष्पक्ष और त्वरित जांच करे। उन्होंने दो टूक कहा कि या तो अपराधी राजस्थान की जेल में होंगे या राजस्थान छोड़कर बाहर चले जाएंगे।
जानिए कौन है रोहित गोदारा
गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का गुर्गा है। इस पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। गोदारा 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर देश से बाहर भाग गया था। गोदारा विदेश जाने से पहले बीकानेर के लूणकरणसर में कपूरियासर में रहता था। चूरू के सरदार शहर में 2019 में भींवराज सारण की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी था। गैंगस्टर राजू ठेहट के मर्डर की भी गोदारा ने जिम्मेदारी ली थी। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि रोहित गोदारा फिलहाल दुबई में बैठकर अपना नेटवर्क चला रहा है।(एएमएपी)